1001174816 1751452913 YKesis

सवाई माधोपुर के बाल मंदिर कॉलोनी इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला‌ सामने आया है। विवाहिता प्रियंका (33) के पिता तेजराम निवासी बरनाला ने महिला थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है‌। विवाहिता के पिता ने दामाद चंचल उर्फ लोकेश, ससुर रामनिवास, सास मोत्या, जेठ पदमचंद, जेठानी चेतना, देवर ललित और कमलकिशोर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। पिता ने दहेज हत्या का मामला दर्ज रिपोर्ट में तेजराम ने बताया कि 13 मई 2019 को उसने उसकी बेटी की शादी चंचल उर्फ लोकेश पुत्र रामनिवास से की थी। चंचल उसे शराब पीकर दहेज के लिए परेशान करता था। प्रियंका के‌ साथ चंचल व अन्य आरोपियों ने कई बार मारपीट की और मृतका प्रियंका को भूखा-प्यासा रखा। उसकी पुत्री प्रियंका ने तंग आकर एक जून को 100 नम्बर पर कॉल किया। जिसके बाद थाना मानटाउन से कॉस्टेबल बलवीर आरोपी रामनिवास के घर पहुंचा। बलवीर ने चंचल को हिदायत दी कि आप प्रियंका को परेशान नहीं करें, वरना सात दिन के अंदर आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उसी दिन प्रार्थी की पुत्री प्रियंका रहादिया ने तेजराम को फोन पर सूचना दी कि सभी आरोपी मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं और मुझे भूखी-प्यासी रख रहे हैं। मेरे पास खाने को कुछ भी नहीं है। जिसके बाद उसने आरोपी रामनिवास के पड़ोस में रहने वाले मूलचंद ठेकेदार को फोन किया ओर बच्ची के हालचाल पूछे, जिसने कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया। वह अगले दिन अपनी बच्ची से मिलने आने वाला था। उससे पहले ही सुबह 3.30 बजे आरोपी रामनिवास ने तेजराम को प्रियंका के बारे में सूचना दी कि आपकी बच्ची सीरियस है और हम इसे जिला अस्पताल में भर्ती कराने ले जा रहे हैं। यह सुनने के बाद सुबह 6 बजे पहुंचा तो उसकी पुत्री उसे मृत मिली और उसको मार्चरी में रखवाया हुआ था। जबकि ससुराल वाले मौके से फरार हो‌ गए थे। शव लेने से किया इंकार सूचना मिलने के जिला अस्पताल की मोर्चरी में पीहर पक्ष के बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। मामले को‌ लेकर पीहर पक्ष के लोग दहेज हत्या में दर्ज मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस की ओर से आरोपियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

You missed