जयपुर में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही गुप्त वृंदावन धाम के हेरिटेज फेस्ट 2025 की तैयारियां आरंभ हो गई हैं। शहर के शिक्षाविदों ने फेस्ट के पोस्टर का विमोचन किया। एमपीएस स्कूल के महासचिव मधुसूदन बियानी, रावत पब्लिक स्कूल के निदेशक नरेंद्र रावत और विद्या आश्रम स्कूल की प्राचार्या अजयश्री विमोचन समारोह में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों से अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत से जुड़ने के लिए फेस्ट में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया। गुप्त वृंदावन धाम के मीडिया प्रभारी सिद्ध स्वरूप दास ने बताया कि यह फेस्ट का 17वां संस्करण है। फेस्ट का उद्देश्य विद्यार्थियों को भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं से परिचित कराना है। जन्माष्टमी से 45 दिन पहले फेस्ट की शुरुआत की जा रही है। इसका पंजीकरण 16 अगस्त जन्माष्टमी तक चलेगा। गुप्त वृंदावन धाम हर वर्ष इस फेस्ट का आयोजन करता है। यह आयोजन विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का प्रयास है।