कोटा ग्रामीण के कैथून थाना क्षेत्र के कोटा बारा नेशनल हाईवे पर डायरा पुलिया के पास एक तेज गति से आ रहे ट्रोले ने बाइक सवार राजकीय कर्मचारी कानूनगो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने मृतक के शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया आज मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया। कैथून थाना हेड कांस्टेबल हीरालाल चौधरी ने बताया कि बसंत कुमार (40) कल रात ड्यूटी से वापस कोटा आ रहे थे इसी दौरान एक ट्रोला ने उनकी बाइक को डायरा पुलिया के निकट टक्कर मार दी। घायल हालत में एंबुलेंस के जरिए एमबीएस हॉस्पिटल भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। हीरालाल चौधरी ने बताया की बसंत कुमार मीणा कोटा के बोरखेड़ा इलाके में रहते थे। बारां जिले के शाहबाद में कानूनगो के पद पर थे कोटा से बारां हफ्ते में 2,3 बार आते जाते रहते थे। कैथून पुलिस ने ट्रोले को डिटेंन कर लिया है। मृतक के परिजनों से रिपोर्ट लेकर चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply