दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बुधवार को मण्डावर पंचायत समिति की जटवाड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में जनसुनवाई की। जहां कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान होने से ग्रामीणों को राहत मिली। चौपाल में लोगों ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन चालू करवाने, पानी का कनेक्शन देने, रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने, पाइप लाइन डालने से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाने जैसे परिवाद दिए। इनमें से कई परिवादों का तत्काल मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा जिन प्रकरणों का मौके पर निस्तारण संभव नहीं हो पाया, उनके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत घरेलू सोलर सयंत्र लगवाकर बिजली बिल से छुटकारा पाने समेत सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप लोगों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही त्वरित समाधान करने के लिए रात्रि चौपाल लगाई जाती है। जिससे लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर आफिसों के चक्कर नहीं लगाने पड़े और घर के नजदीक ही समाधान हो सके। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी सक्रिय होकर कार्य करें, साथ ही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कम समय में ही उसका समाधान कर राहत पहुंचाएं। इस दौरान जिला परिषद सीईओ नरेन्द्र मीणा समेत जिला व उपखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।