झालावाड़ में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश के कारण गागरोन स्थित आहू नदी की पुलिया पर तेज बहाव देखा गया। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने रात में मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने देखा कि पुलिया पर करीब 1 फीट पानी का बहाव है। उन्होंने पुलिया के दोनों तरफ पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवकों की तैनाती के आदेश दिए। उपखंड अधिकारी झालावाड़ और सिविल डिफेन्स प्रभारी को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई। सुरक्षा के अतिरिक्त उपायों में जेवीवीएनएल के माध्यम से पुलिया पर लाइट लगाने के निर्देश दिए गए। लोगों की अनावश्यक आवाजाही रोकने के लिए संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे। तेज बहाव की स्थिति में पुलिया पार न करने की चेतावनी भी दी जाएगी। पानी का बहाव कम होने पर पुलिया की सफाई कराई जाएगी। सिविल डिफेन्स के प्रभारी को आपदा से निपटने के लिए जरूरी सामग्री रखने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिला परिषद सीईओ शम्भूदयाल मीणा, उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण, सिविल डिफेन्स प्रभारी जगदीश नागर और स्वयंसेवक मौजूद रहे।