image resize color correction and ai 9 1751523695 0QuuJ9

विंबलडन 2025 के तीसरे दिन कार्लोस अल्काराज ने ब्रिटिश एमेच्योर खिलाड़ी ऑलिवर टारवेट को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। डिफेंडिंग चैंपियन अल्काराज ने वर्ल्ड रैंकिंग 733वें नंबर के टारवेट को सिर्फ दो घंटे 17 मिनट में हरा दिया। अल्काराज ने लगातार 20 मैच जीते हैं, जिसमें रोम मास्टर्स, फ्रेंच ओपन और क्वींस क्लब के खिताब शामिल हैं। लगातार तीसरा विंबलडन खिताब जीतने का टारगेट
अल्काराज का टारगेट लगातार तीसरा विंबलडन खिताब जीतना है। ब्योर्न बोर्ग, पीट सम्प्रास, रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच ओपन एरा में लगातार तीन विंबलडन खिताब जीत चुके हैं। रोजर फेडरर सबसे ज्यादा 8 बार विंबलडन खिताब अपने नाम किया है। उसके बाद 7-7 विंबलडन खिताब जीतने का कारनामा पीट सम्प्रास और नोवाक जोकोविच कर चुके हैं। आर्यना सबालेंका ने भी अपना मैच जीता
वहीं विमेंस सिंगल्स में आर्यना सबालेंका ने 48वीं रैंक की मैरी बौजकोवा को 7-6 (7/4), 6-4 को हराकर अगले दौर में जगह बनाई। 95 मिनट तक चले मुकाबले में सबालेंका ने 41 विनर लगाए। टूर्नामेंट की चौथी सीड जैस्मिन पाओलिनी उलटफेर की हुई शिकार
टूर्नामेंट की चौथी सीड जैस्मिन पाओलिनी उलटफेर का शिकार हो गईं। वर्ल्ड रैंकिंग 62वें नंबर की रूसी खिलाड़ी कमिला राखिमोवा ने 4-6, 6-4, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
ब्रिटेन की एम्मा राडुकानु ने 2023 की विंबलडन चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा को 6-3, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। उनका अगला मुकाबला टूर्नामेंट की टॉप सीड सबालेंका से होगा। _______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… बर्मिंघम टेस्ट में काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स: गेंद छोड़ने में बोल्ड हुए रेड्डी, यशस्वी ने लगातार 3 चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की; मोमेंट्स भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले के पहले दिन भारत ने 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए। सभी प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। नीतीश कुमार रेड्डी गेंद छोड़ने के चलते बोल्ड हो गए। वहीं कप्तान शुभमन गिल ने चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की। पूरी खबर

Leave a Reply