whatsapp image 2025 07 03 at 104957 1 fotor 202507 1751520263 2iEvWH

जैसलमेर जिले के सांगड़ थाना इलाके में एक शराब की दुकान में तोड़फोड़ कर सेल्समैन को पीटकर उसका वीडियो शेयर करने वाले 3 बदमाशों की पुलिस ने पैदल परेड करवाई। सांगड़ थाना प्रभारी बाबूराम ने बताया- तीनों बदमाशों को घटना की जानकारी के लिए मौके पर लेकर गए। तीनों बदमाशों मोहनसिंह, गोपालसिंह व अशोक दान ने पाबनासर स्थित एक शराब की दुकान में तोड़फोड़ कर सेल्समैन को पीटा और उसका वीडियो बनाकर शेयर किया था। आमजन में बदमाशों का भय कम करवाने के लिए पुलिस तीनों को सड़क से पैदल ही घटनास्थल पर ले गई ताकि पुलिस के स्लोगन ‘आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय’ चरितार्थ हो। ठंडी बीयर की मांग पर की तोड़फोड़
सांगड़ थाना SHO बाबूराम ने बताया- घटना 24 जून की है जब मोहन सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी धारवी कला, शिव, गोपाल सिंह पुत्र हिम्मत सिंह निवासी मेहरेरी, सांगड़ व अशोक दान पुत्र हिगंलाज दान निवासी मेहरेरी पाबनासर स्थित एक शराब की दुकान पर गए। वहां गर्म बीयर देने की बात पर सेल्समैन कंवराज सिंह से बहस हो गई। इस दौरान तीनों ने लाठी डंडों से सेल्समैन कंवराज सिंह को पीटा और दुकान में भी तोड़फोड़ की। इस दौरान बदमाशों में पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया ताकि लोगों में उनका भय रहे। पुलिस ने गिरफ्तार कर करवाई परेड
सांगड़ थाना प्रभारी बाबूराम ने बताया- घटना की रिपोर्ट 25 जून को सेल्समैन कंवराज सिंह ने सांगड़ थाना में दर्ज करवाया। हमने मामला दर्ज कर वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनको 30 जून को गिरफ्तार किया। तीनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने ऐसे बदमाशों को जो आमजन में भय पैदा करने के लिए मारपीट कर वीडियो बनाकर पोस्ट करते है, पैदल परेड करवाई। बदमाशों को मौका दिखवाने के लिए पुलिस पैदल ही ले गई ताकि आमजन में बदमाशों को लेकर किसी भी तरह का भय ना रहे और कानून का बदमाशों में खौफ रहे।

Leave a Reply