1 1751521560

राजसमंद में गुरुवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है, जिससे आज भी बारिश के आसार बने हुए है। मंगलवार की रात्रि को रुक रुक कर बारिश का दौर बुधवार सुबह तक चला और बुधवार सुबह करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। इसके बाद बुधवार को दोपहर 2 बजे के करीब फिर से बारिश शुरू हुई, जो शाम तक रुक रुक कर चलती रही। हालांकि गुरुवार को सुबह बारिश नहीं हुई। जिले में कल शाम 4 बजे से आज सुबह 8 बजे तक सर्वाधिक बारिश भीम उपखण्ड क्षेत्रमें 50 मिमी दर्ज की गई। जबकि सबसे कम बारिश 9 मिमी केलवाड़ा में दर्ज की गई। इसके अलावा आमेट में 17 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि देलवाड़ा में 32 मिमी, देवगढ़ में 31 मिमी, गढ़बोर में 14 मिमी, केलवाड़ा में 9 मिमी, खमनोर में 21 मिमी, कुंवारिया में 23 मिमी नाथद्वारा में 30 मिमी, रेलमगरा में 36 मिमी, राजसमंद में 17 मिमी, सरदारगढ़ में 16 मिमी व गिलूण्ड में 47 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Leave a Reply