new project 2024 09 09t093101113 1725854474 60Mukw

चीनी टेक कंपनी रियलमी बजट सेगमेंट में एक और स्मार्टफोन ‘रियलमी नारजो 70 टर्बो’ आज (9 सितंबर) लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा, 6.67 इंच का ओलेड डिस्प्ले मिल सकता है। ​​​​​​ कंपनी ने कंफर्म किया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। साथ ही एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट मिलेगा। भारती बाजार में कंपनी इसे तीन रैम और तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश कर सकती है। यहां इसकी शुरुआती 20,000 रुपए हो सकती है। बैटरी और प्रोसेसर के अलावा रियलमी ने स्मार्टफोन की कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। उन्हीं के आधार पर हम आपको इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता रहे हैं… रियलमी नारजो 70 टर्बो: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशंस रियलमी नारजो 70 टर्बो : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशंस

By

Leave a Reply

You missed