अजमेर में बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली शटडाउन का शेड्यूल जारी किया है। आज विभिन्न क्षेत्रों में डेढ़ से साढे़ 4 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। पढें ये खबर भी… अजमेर में करबला की जंग जैसा मंजर:अंदरकोट में देर रात तलवारों से खेला हाईदौस, कुछ लोग चोटिल भी हुए मोहर्रम की 9 तारीख के मौके पर शनिवार रात को अंदरकोट में हाईदौस हुआ। आशिकान ए हुसैन ने नंगी तलवारों से हाईदौस खेल कर करबला की जंग के मैदान का मंजर साकार किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक