new project 2024 09 10t110951181 1725946802 cIsG71

चाइनीज टेक कंपनी वीवो 12 सितंबर को ‘वीवो T3 अल्ट्रा’ स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन को टीज करते हुए लॉन्चिंग डेट का जानकारी दी है। कंपनी ने दावा किया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट (MD-9200+ प्रोसेसर) से लैस होगी। इसका अंतुतु स्कोर 1600k है जो इसे सेगमेंट का सबसे फास्ट फोन बनाता है।वीवो T3 अल्ट्रा में 50MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इसके अलावा फोन में दो रैम और दो स्टोरेज का ऑप्शन भी मिल सकता है। यहां इसकी शुरुआती कीमत 30,000 रुपए हो सकती है। वीवो ने स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई डिटेल्ड जानकारी नहीं दी है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी है। आइए इन्ही रिपोर्ट के अनुसार एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं। वीवो T3 अल्ट्रा : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन वीवो T3 अल्ट्रा​​​​​​​ : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

By

Leave a Reply

You missed