अलवर में वैशाली नगर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दिवाकरी मुल्तान नगर में रात करीब 9:30 बजे एक नशे में धुत कार ड्राइवर ने अपनी कार से एक घर की दीवार तोड़ दी। घर में मौजूद 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जान बाल-बाल बच गई। पीड़िता की बेटी राधा देवी के अनुसार, उनकी मां हादसे के समय बेड पर आराम कर रही थीं। कार के टक्कर मारने से दीवार का हिस्सा गिरा और कार कमरे में घुस गई, लेकिन बेड की स्थिति के कारण बुजुर्ग महिला को कोई चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान मुल्तान नगर निवासी पवन के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परिवार के मुताबिक बुजुर्ग महिला को मात्र ₹1,500 की मासिक पेंशन मिलती है, जबकि इस हादसे में दीवार और घरेलू सामान का काफी नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।