1993 की फिल्म तिरंगा जबरदस्त हिट रही थी। फिल्म के डायरेक्टर मेहुल कुमार फिल्म में राजकुमार के साथ रजनीकांत को साइन करना चाहते थे, लेकिन रजनीकांत ने राजकुमार के साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया था। बाद में रजनीकांत की जगह फिल्म में नाना पाटेकर को कास्ट किया गया था। अब डायरेक्टर ने बताया है कि नाना पाटेकर ने राजकुमार के साथ काम करने के लिए खास शर्त रखी थी। हाल ही में फ्राइडे टॉकी को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म तिरंगा के डायरेक्टर मेहुल कुमार ने बताया है कि उन्होंने सबसे पहले रजनीकांत को फिल्म तिरंगा ऑफर की थी। रजनीकांत ने उनसे कहा था कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई है, लेकिन वो राजकुमार जैसे मनमौजी एक्टर के साथ काम नहीं करेंगे। रजनीकांत के बाद डायरेक्टर मेहुल कुमार ने नसीरुद्दीन शाह को फिल्म का सेकेंड लीड रोल ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने भी फिल्म ठुकरा दी थी। इस बीच उनके किसी जानकार ने नाना पाटेकर का नाम सुझाया था, जो उस समय चर्चित फिल्म परिंदा में काम कर रहे थे। वो खुद को कलात्मक एक्टर मानते थे। डायरेक्टर मेहुल कुमार ने बताया है कि जब उन्होंने नाना पाटेकर को कॉल किया तो उन्होंने ये कहते हुए फिल्म करने से इनकार कर दिया कि वो कमर्शियल फिल्में नहीं करते। ऐसे में डायरेक्टर ने उनसे कहा था, ‘सुनो, जब तक तुम कमर्शियल फिल्में नहीं करोगे, तब तक कोई तुम्हें नहीं जान सकेगा। उस समय कलात्मक फिल्में मुंबई के बाहर रिलीज तक नहीं की जाती थीं।’ डायरेक्टर मेहुल कुमार ने उनसे कहा था कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़नी चाहिए और उसके बाद फैसला करना चाहिए। स्क्रिप्ट पढ़ने के अगले दिन नाना पाटेकर ने डायरेक्टर मेहुल कुमार को अपने घर बुलाया और कहा, ‘अगर राज (राजकुमार) साहब दखल देंगे, तो मैं सेट छोड़कर चला जाऊंगा और कभी नहीं आऊंगा।’ मेहुल कुमार ने उन्हें समझाया था कि उन्हें इस बारे में सोचने की जरुरत नहीं है, क्योंकि वो दो फिल्मों में उनके साथ काम कर चुके थे। राजकुमार ने नाना पाटेकर के लिए कहा था- वो बद्तमीज किस्म का आदमी है मेहुल कुमार ने कहा है, ‘जब मैंने राजकुमार को बताया कि सेकेंड लीड के लिए हमने नाना पाटेकर को फाइनल कर लिया है तो उन्होंने कहा, वो तो बद्तमीज किस्म का आदमी है। गाली-गलौज करता है सेट पर। मारपीट भी कर लेता है।’ इन सबके बावजूद दोनों ने साथ में फिल्म तिरंगा पूरी की थी। सेट पर दोनों का झगड़ा तो नहीं हुआ, लेकिन मेहुल कुमार बताते हैं कि सेट पर दोनों एक दूसरे के साथ फ्रेंडली नहीं थे। बताते चलें कि फिल्म तिरंगा साल 1993 में रिलीज हुई थी। देशभक्ति पर बनी ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी। फिल्म के गाने पी ले पी ले ओ मोरे राजा, ये आन तिरंगा है भी चार्टबस्टर रहे थे।