पाली जिले के चोटिला गांव (रोहट) में 5 साल के सोते हुए पहली कक्षा के स्टूडेंट को क्लास रूम में ही बंदकर ताला लगाकर घर चले जाने के मामले को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। मामले में लापरवाही बरतने पर एक शिक्षक और 2 शिक्षिकाओं को एपीओ किया गया है। डीईओ माध्यमिक खीमाराम चौधरी ने बताया कि लेवल-1 के शिक्षक कैलाश चौधरी को निलंबित करते हुए मुख्यालय बाली किया वही दो शिक्षिकाएं काजोल एम व अजीत कंवर को एपीओ कर मुख्यालय रोहट किया। पूरे मामले को लेकर जांच कमेटी का गठन किया गया है। बता दे कि शुक्रवार को चोटिला की इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चे को कमरे के अंदर रखकर ही शिक्षक घर निकल गए थे। बेटा 1 बजे छुट्टी होने के बाद भी घर नहीं पहुंचा था। करीब 2 से 2:30 बजे के बीच यहां से गुजर रही महिलाओं ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। तब क्लास रूम का ताला तोड़ कर बच्चे को बाहर निकाला था। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा नहीं हो इसके लिए गाइडलाइन तय कर दी है। डीईओ खीमाराम चौधरी ने बताया कि अब संबंधित स्कूल में संस्थाप्रधान की जिम्मेदारी होगी की वे सभी शिक्षकों से अपने-अपने कक्षा की चैकिंग की रिपोर्ट देने के बाद ही स्कूल से जाएंगे।