जयपुर झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सोमवार को इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स ने स्टाफ रेटिंग अवॉर्ड समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में देशभर की 7-स्टार और 5-स्टार रेटेड माइनिंग कंपनियों को साल 2023-24 के प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया। समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कोयला एवं खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी और खनन मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी संजय लोहि‍या शामिल हुए। इस दौरान 3 माइनिंग यूनिट्स को 7-स्टार और 95 को 5-स्टार रेटिंग के लिए सम्मानित किया गया। देशभर से आए माइनिंग सेक्टर के प्रतिनिधि और अधिकारियों की मौजूदगी में यह नेशनल लेवल का फेलिसिटेशन कार्यक्रम रहा। उत्पादन और पर्यावरण संवेदनशीलता साथ चल सकते हैं: मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अवॉर्ड वितरित करते हुए कहा कि स्टार रेटिंग पुरस्कार विजेताओं को मेरी ओर से हार्दिक बधाई। आपने सिद्ध कर दिखाया है कि उत्पादन और पर्यावरण की संवेदनशीलता एक साथ चल सकते हैं। जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण में जो भूमिका निभाई गई है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा – खनन के क्षेत्र में नवाचार न सिर्फ आर्थिक प्रगति लाता है, बल्कि यह हमें सामाजिक रूप से जिम्मेदार भी बनाता है। यह क्षेत्र देश और प्रदेश की तरक्की का मजबूत आधार है। मैं मानता हूं कि अच्छे काम का सम्मान होना जरूरी है, क्योंकि इससे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। राजस्थान ने खनन के क्षेत्र में की बड़ी प्रगति सीएम ने बताया – हमारा राज्य खनन उत्पादों के लिहाज से समृद्ध है। हमने अब तक 100 खनिज ब्लॉक्स का आवंटन किया है। खनिज ब्लॉक्स की नीलामी में राजस्थान को पहला पुरस्कार मिला है। रॉयल्टी से राज्य को 9228 करोड़ रुपए का राजस्व मिला, जो पिछले साल की तुलना में 24% ज्यादा है और यह एक रिकॉर्ड है। उन्होंने बताया – हमारी सरकार ने अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की है। हमने कई जगहों पर अवैध खनन के भंडारणों का निस्तारण भी किया है। जीरो टॉलरेंस की नीति पर हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हम राजस्थान में अपनी रेटिंग प्रणाली शुरू करने जा रहे हैं सीएम ने ऐलान किया कि राजस्थान सरकार जल्द ही राज्यस्तरीय रेटिंग प्रणाली भी शुरू करेगी ताकि प्रदेश में पारदर्शिता और गुणवत्ता को और बेहतर किया जा सके। ओडिशा में आयोजित राज्य खनन मंत्रियों के सम्मेलन में भी राजस्थान को बेस्ट परफॉर्मर स्टेट के तौर पर सम्मानित किया गया है। उन्होंने अंत में कहा – राजस्थान में हम पर्यटन से लेकर शिक्षा और इंडस्ट्री से लेकर खनन तक हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं। हमारे पास समृद्ध जमीन है, सूर्य भगवान की कृपा है और आपके सहयोग से प्रदेश खनन में देश में नंबर वन बनेगा। राजस्थान सरकार हर कदम पर आपके साथ है। स्टार रेटिंग स्कीम को 2014-15 में शुरू किया गया था। इसका मकसद खनन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धी और जिम्मेदार माहौल तैयार करना है। यह रेटिंग सिस्टम सस्टेनेबल डेवलपमेंट फ्रेमवर्क पर आधारित है जिसमें सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय संतुलन को प्राथमिकता दी जाती है। सालाना प्रदर्शन के आधार पर देशभर की माइनिंग कंपनियों को इसका मूल्यांकन कर रेटिंग दी जाती है।

Leave a Reply