उदयपुर में नेशनल हाईवे-27 पर पीर बावजी व विजयबावड़ी चौराहा के पास झाड़ियों में मिले एक अज्ञात युवती के शव का 5 दिन बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। गोगुंदा थाना पुलिस ने बैकुण्ठ धाम सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं को शव सुपुर्द किया। संस्थान के हीरालाल साहू सहित सदस्यों ने मृतिका का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया। थाने के एएसआई विनेश कुमार का कहना है कि पुलिस द्वारा अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवती कहां कि निवासी है और उसकी हत्या किसने की। इस बारे में जांच जारी है। पुलिस के अनुसार यह घटना 7 जुलाई 2024 की है जब नेशनल हाईवे किनारे नाली में अज्ञात लड़की का शव पड़ा मिला था। मृतक लड़की के गले में रस्सी से गला घोटने के गहरे निशान थे। ठोड़ी और होठ पर भी चोट के निशान थे। प्राथमिक जांच सामने आया कि अज्ञात लड़की की हत्या कर उसकी लाश छिपाने का प्रयास किया गया। आरोपी नेशनल हाईवे किनारे लाश को फेंककर चले गए। पुलिस ने परिजनों को सूचना पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर मृतका के फोटो व हुलिए के बारे में सूचना पोस्ट की है। युवती की उम्र 20 से 22 साल बताई जा रही है और पैरों में जूते-चप्पल नहीं थे। बॉडी के आसपास कोई सामग्री नहीं मिली।