e3ebf0b8 e691 43e8 8ac6 a6152254a31d1751959638350 1751962462 tnmRHK

डूंगरपुर नगर परिषद में पिछले दो साल से स्थायी आयुक्त की नियुक्ति नहीं हुई है। इससे नाराज होकर नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ और पार्षद भाजपा कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जिलाध्यक्ष अशोक पटेल को ज्ञापन सौंपा। वर्तमान में डूंगरपुर उपखंड अधिकारी सांवरमल के पास नगर परिषद आयुक्त का चार्ज है। उनके पास बिछीवाड़ा उपखंड का भी अतिरिक्त चार्ज है। इस कारण वे नगर परिषद को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं। सभापति कलासुआ ने बताया कि आयुक्त के हस्ताक्षर के अभाव में कई महत्वपूर्ण काम रुके हुए हैं। इनमें पट्टे, नामांतरण, निर्माण स्वीकृतियां, टेंडर और नीलामी जैसे प्रशासनिक कार्य शामिल हैं। इससे आमजन के काम प्रभावित हो रहे हैं। सभापति ने कहा कि वे मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री और स्वायत्त शासन मंत्री से स्थायी आयुक्त की नियुक्ति की मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब सभापति और पार्षदों ने स्थायी आयुक्त की नियुक्ति नहीं होने पर सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply