415c5f0f cc61 4c51 90e5 39f4d01add13 1751961763486 hVhDtV

हनुमानगढ़ के संगरिया में एक महिला ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक चक्कर लगाए, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया। अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं। संगरिया पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपों की जांच में जुटी हुई है। राहुल जाट की शादी 18 अप्रैल 2025 को हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया की रहने वाली सीमा से हुई थी। यह रिश्ता राहुल के गांव के ही राजू और उसकी मां ने करवाया था। शादी के बाद सीमा 6 दिन तक ससुराल में रही। 24 अप्रैल की सुबह जब परिवार की नींद खुली तो सीमा घर में नहीं थी। उसके साथ घर में रखे 2 लाख रुपए नकद, 30 हजार रुपए के चांदी के जेवरात और मोबाइल फोन भी गायब थे। राहुल ने जब सीमा को फोन किया तो उसने साफ कह दिया कि वह उसके साथ नहीं रहेगी। सीमा ने कहा कि उसे धोखा देना था, जो उसने कर लिया। राहुल का आरोप है कि राजू और सीमा ने मिलकर यह साजिश रची। राजू के कहने पर ही सीमा पैसे और जेवरात लेकर भाग गई। पीड़ित की शिकायत पर कोर्ट के आदेश से संगरिया पुलिस ने सीमा और राजू के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई किशोर सिंह कर रहे हैं।

Leave a Reply