जैसलमेर जिले के रामगढ़ क्षेत्र में नेतसी गांव की सरहद के पास जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्य गुमानाराम चौहान सहित करीब 4 लोग घायल हो गए। घायलों को रामगढ़ हॉस्पिटल लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद चार घायलों को जैसलमेर रेफर किया गया। रामगढ़ थाना पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ब्लॉक संख्या दो से कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्य गुमानाराम चौहान ने बताया कि नेतसी सरहद पर उनका खातेदारी खेत है और उसके पास सरकारी जमीन है। उस सरकारी जमीन पर वे नाडी खुदवा रहे थे। इतने में रमेश कुमार चौहान व उसका भाई किशन चौहान तीन अन्य युवकों के साथ हथियारों व लाठियों से लैस होकर आए और उन पर हमला कर दिया। जिससे उनके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आई। इस दौरान बीच बचाव करने आए गुमानाराम के पुत्र व पोतों के भी चोटें आई। गुमाना राम ने पुलिस थाने पहुंच कर घटना की रिपोर्ट पेश कर हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। रामगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply