1001457917 1752060199

दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा के घर चोरी की घटनाओं के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ के नेतृत्व में एसपी को ज्ञापन सौंपा। नगर कांग्रेस कमेटी, मंडल और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में ज्ञापन देकर दौसा विधानसभा क्षेत्र और शहर में हो रही चोरी की वारदातों का खुलासा करने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधायक डीसी बैरवा के यहां एक महीने में ही तीन बार चोरी होने से कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। एसपी को दिए ज्ञापन में ये मांगें की उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने, शराब की दुकान निर्धारित समय में खुलने और बंद कराई जाएं। शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था में सुधार करने समेत कई मांग रखी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस-प्रशासन अच्छा काम कर रहा है, लेकिन सतर्कता की जरूरत है। एसपी बोले- जल्द होगा खुलासा एसपी सागर राणा ने कहा कि चोरी के मामलों की जांच की जा रही है, आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा। जिले में पुलिस मुस्तैदी के साथ काम कर रही है, जिसमें आमजन को भी सहयोग करना चाहिए। इस दौरान नगर अध्यक्ष घनश्याम भांडारेज, मंडल अध्यक्ष शरद नागर, जगदीश मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज गुर्जर, प्रधान प्रहलाद मीणा, लवाण प्रधान बीना बैरवा, नांगल प्रधान दिनेश बारवाल, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेणु कटारिया, पूर्व जिलाध्यक्ष रुक्मणि गुप्ता, नरेंद्र जैमन, राजेन्द्र सैनी नगर अध्यक्ष भांडारेज,अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहम्मद रहीस, वरिष्ठ कार्यकर्ता कंवरपाल गुर्जर, हंसराज गुर्जर, कैलाश गोठवाल, जलजीत मीना, सियाराम सत्तावन, मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply