गुरुवार दोपहर बाद जिले के ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश सीकर के लोसल कस्बे में 31 mm रिकॉर्ड की गई है। वहीं आज सुबह एक बार फिर सीकर शहर सहित आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी का दौर जारी है। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। जबकि इससे पहले गुरुवार को यहां न्यूनतम तापमान 29.5 और अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल सीकर में दो से तीन दिन मौसम सामान्य रहने वाला है। इस दौरान यहां बादलों की आवाजाही रह सकती है। 16 जुलाई से एक बार फिर जिले में मानसून का असर सक्रिय होगा और तेज बारिश होने के साथ ही आंधी चलने की संभावना है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। जिले में 24 घंटे में रिकॉर्ड बारिश