फाइनेंस कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर ने ऑफिस में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। उसने परिजनों से ऑफिस के काम से जोधपुर जाने की बात कही थी। देर रात परिजनों की उनसे कोई बात नहीं हुई तो कंपनी में संपर्क किया। इसके बाद स्टाफ और परिजनों ने जाकर पड़ताल की तो वह ऑफिस में ही फंदे पर लटका मिला। मामला बाड़मेर कोतवाली थाना इलाके थार हॉस्पिटल के सामने यूग्रो कैपिटल कंपनी बुधवार दे रात करीब डेढ़ बजे की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मृग दर्ज कर ली है। सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कोतवाली थाने के एएसआई ज्ञानसिंह ने बताया- बाड़मेर शहर के माल गोदाम रोड मोहल्ले के निवासी ओमप्रकाश सोनी (30) पुत्र गौतम चंद ने ऑफिस में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वह युग्रो कैपिटल फाइनेंस कंपनी में ऑपरेशन मैनेजर के पद पर कार्यरत था। कंपनी में बीते 3 सालों से काम कर रहा था। मैनेजर बोले- हमने पूछा भी था, परेशान क्यों हो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर पंकज ने बताया- हमारी कंपनी युग्रो कैपिटल फाइनेंस है जो मॉरगेज फाइनेंस करती है। ओमप्रकाश हमारे यहां पर इसमें 3 साल से काम कर रहा था। मैनेजर पंकज ने बताया- कल बुधवार दोपहर से वह परेशान लग रहा था। हमने पूछा भी था लेकिन कुछ बताया नहीं। रात साढ़े 12 बजे मेरे पास कैशियर का फोन आया। उन्होंने पूछा था कि अपने यहां से कोई जोधपुर कोई गया है? और कहा- ऑपरेशन मैनेजर ओमप्रकाश घर पर कहकर निकला है कि कंपनी स्टाफ के साथ जोधपुर मीटिंग में जा रहा है। 2 साल पहले हुई थी शादी मैनेजर पंकज ने बताया- हमारे यहां से तो कोई जोधपुर नहीं गया। तब परिजनों और स्टाफ को ऑफिस भेजा वहां देखा तो उसकी बाइक बाहर खड़ी थी। अंदर से ऑफिस बंद था। आवाज देने पर अंदर से कोई आवाज नहीं आई। तब पुलिस को सूचना दी। अंदर जाकर देखा तो वह फंदे से लटका था। इधर, परिजन हैरान हैं कि ओमप्रकाश ने ऐसा क्यों किया। ओमप्रकाश की शादी 2 साल पहले हुई थी। उसके कोई संतान नहीं है।

Leave a Reply