Site icon Raj Daily News

सरकारी नौकरी:एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, एससी, एसटी को फीस में छूट, 15 सितंबर को एग्जाम

2024 08 03t124345897 1722669231 Rz0MJr

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है। उम्मीदवार वेबसाइट alimsexams.ac.in. के माध्यम से एम्स नॉर्सेट 7 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एम्स नॉर्सेट 7 स्टेज 1 परीक्षा 15 सितंबर, 2024 को होगी। उम्मीदवारों को 22 से 24 अगस्त, 2024 तक फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। फॉर्म की अन्य कमियों को ठीक करने की आखिरी तारीख 30 अगस्त से 2 सितंबर होगी। चरण 2 की परीक्षा 4 अक्टूबर 2024 को होगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

भारतीय नर्सिंग काउंसिल या राज्य नर्सिंग काउंसिल के मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी ऑनर्स) नर्सिंग या बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) नर्सिंग, या भारतीय नर्सिंग परिषद या राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीएससी (पोस्ट- सर्टिफिकेट) या पोस्ट-बेसिक बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) नर्सिंग। उम्मीदवारों को राज्य या भारतीय नर्सिंग परिषद के साथ नर्स और मिडवाइव्स के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

आयु सीमा :

  • उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • संबंधित संस्थानों/अस्पतालों के भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

फीस :

  • सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) : 3000 रुपए
  • अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) : 2400 रुपए
  • विकलांगों (पीडब्ल्यूडी) के लिए : नि:शुल्क

सैलरी :

उम्मीदवारों को हर महीने ग्रेड पे 4,600 के साथ 9,300 से लेकर 34,800 रुपए सैलरी दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • प्रीलिम्स एग्जाम
  • मेन्स एग्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जाम

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशयल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Important Announcements में Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test(NORCET-6) पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
  • एप्लीकेशन फीस जमा करें।
  • फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

Exit mobile version