झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड इंटर लेवल प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट jssc.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालने की आखिरी तारीख 16 अगस्त है। वहीं आवेदन फॉर्म में करेक्शन 18 से 20 अगस्त के बीच किया जा सकेगा।
वैकेंसी डिटेल्स :
- जूनियर क्लर्क (रेगुलर) : 836 पद
- स्टेनोग्राफर : 27 पद
- जूनियर क्लर्क (बैकलॉग) : 1 पद
- कुल पदों की संख्या : 864
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
जूनियर क्लर्क :
- मान्यता प्राप्त महाविद्यालय/संस्थान से 12वीं किया हो।
- कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग स्पीड कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
स्टेनोग्राफर :
- 12वीं पास होने के साथ स्टेनोग्राफी व टाइपिंग भी आनी चाहिए।
- स्टेनोग्राफी 80 शब्द प्रति मिनट, हिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट (SC/ST-25 शब्द प्रति मिनट) होनी चाहिए।
आयु सीमा :
- अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 35 साल
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग के पुरुष : अधिकतम 37 साल
- अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग की महिला : अधिकतम 38 साल
- एससी/एसटी वर्ग के पुरुष व महिला : 40 साल
सैलरी :
- स्टेनोग्राफर/निजी सहायक : पे मैट्रिक्स लेवल – 4 के अनुसार, 25,500 – 81,100 रुपए प्रतिमाह।
- अन्य पोस्ट के लिए : पे मैट्रिक्स लेवल – 2 के अनुसार, 19,900 – 63,200 रुपए प्रतिमाह।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- लिखित परीक्षा
- स्किल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
फीस :
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 100 रुपए
- एससी, एसटी, दिव्यांग : 50 रुपए
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर What’s New सेक्शन में Online Application for JIS(CKHT)CCE-2023 पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल्स दर्ज कर फॉर्म भरें।
- फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
- फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रखें।