Site icon Raj Daily News

ARVESO का नववर्ष स्नेह मिलन व फागोत्सव समारोह:वैश्य समाज के अधिकारियों ने जन कल्याण योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का लिया संकल्प

राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत वैश्य समाज के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मानसरोवर स्थित होटल प्राइम सफारी में भारतीय नववर्ष और होली-फाग उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से आए अधिकारियों के लिए परिचय सत्र का आयोजन किया गया। ARVESO संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता ने सभी को संबोधित किया। उन्होंने सरकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। वैश्य समाज के अधिकारियों ने सरकारी कार्यालयों में जटिल कार्य प्रणाली पर चिंता जताई। उन्होंने आम जनता के कार्यों को सरलता से निपटाने का संकल्प लिया। साथ ही अपने कर्तव्यों और जवाबदेही को समझते हुए काम करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में जीवन रेखा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया। डॉ. नीरज अग्रवाल सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस दौरान जॉइंट रिप्लेसमेंट, हृदय रोग और पेट संबंधी बीमारियों के बारे में विशेष जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम में फागोत्सव के तहत महिलाओं ने फूलों की होली खेली ,साथ ही कलाकारों ने राधा -कृष्ण लीला को खूबसूरती के साथ दर्शाया । गीत और भजन के साथ सदस्यों ने नववर्ष की शुभकामनाएं एक दूसरे को दी ।

Exit mobile version