1001513460 1720930564 ICY428

जयपुर एयरपोर्ट पर औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के ASI गिरिराज प्रसाद को थप्पड़ मारने वाली स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। क्रू मेंबर ने बताया है कि एएसआई ने मुझे कहा- तुम एक रात रुकने का क्या लोगी। तुम मेरा कहा मान लो तुम्हें चैन मिलेगा। तुम्हारा काम भी जल्दी हो जाएगा। इसे सुनकर मैंने उनसे कहा- मैं पुलिस कंप्लेंट कर दूंगी। लेकिन गिरिराज ने इस पर मुझे कहा कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती हो। तुम जैसी बाजारू औरतों को मैंने बहुत देखा है। मैं तुम्हें नौकरी से निकलवा दूंगा तुम्हारी हालत भीख मांगने जैसी हो जाएगी। अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी तो। फीमेल क्रू मेंबर ने कहा- मुझे स्पाइसजेट एयरलाइंस में काम करते हुए 5 साल कंप्लीट होने वाले हैं। इस साल दिसंबर में मेरे 5 साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। मैंने देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर काम किया है। मैं खुद सिक्योरिटी डिपार्टमेंट से हूं, मुझे सारे नियम और कायदे अच्छे से पता है। ये है मामला दरअसल, 11 जुलाई की सुबह 4 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के ASI को थप्पड़ मार दिया था। क्रू मेंबर एयरपोर्ट पहुंची थी। इसके बाद क्रू मेंबर और एएसआई ने एक दूसरे पर आरोप लगाए थे। एएसआई गिरिराज ने एयरपोर्ट थाने में रिपोर्ट दी थी कि फीमेल स्टाफ एयरपोर्ट के अंदर जाने की जिद कर रही थी। महिलाओं को केवल CISF की महिला स्टाफ द्वारा सुरक्षा जांच के बाद ही एयरपोर्ट के अंदर जाने की परमिशन होती है। महिला स्टाफ नहीं होने की बात की तो एयरपोर्ट कंट्रोल के अधिकारियों को वायरलेस पर मैसेज भेजकर महिला स्टाफ बुलाने को कहा था। इसी बात को लेकर बहस हो गई। फीमेल स्टाफ ने थप्पड़ मार दिया। वहीं, इस मामले में स्पाइस जेट का भी बयान आया था। स्पाइसजेट ने कहा था कि CISF जवान ने फीमेल स्टाफ के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और ड्यूटी के बाद उसके घर पर मिलने आने के लिए कहा। महिला का आरोप एएसआई ने टोका था महिला स्टाफ ने बताया- गिरिराज प्रसाद ने मुझे टोका और कहा कि सीधे-सीधे कहां जा रही हो, हमें भी अपनी सेवा पानी का मौका दो। इस पर मैंने उन्हें कहा- लेडिज कॉन्स्टेबल को मेरी चैकिंग के लिए बुलाएं। जबकि उन्होंने मुझ पर जबरदस्ती एयरपोर्ट में घुसने के आरोप लगाए हैं। मेरे पास ब्यूरो आफ सिविल एविएशन से परमिटेड एंट्री कार्ड उन्होंने कहा- मेरे पास ब्यूरो आफ सिविल एविएशन से परमिटेड एंट्री कार्ड (AEP) है। पुलिस रिपोर्ट में उन्होंने (एएसआई) कहा कि मैंने उन्हें गलत AEP दिखाया। मैं एयरपोर्ट में एंट्री के लिए बहस कर रही थी। आप खुद सोचिए मैं खुद सिक्योरिटी स्टाफ में काम कर रही हूं। मैं खुद सीनियर सिक्योरिटी एग्जीक्यूटिव हूं। मैं उन्हें किसी और का AEP क्यों दिखाऊंगी। वह झूठ बोल रहे हैं। फीमेल क्रू मेंबर ने कहा- हम लोग रोज एयरपोर्ट में इसी तरह एंट्री लेते हैं। लेकिन CISF की महिला स्टाफ के साथ ही हमारा को-ऑर्डिनेशन ज्यादा होता है। मेल स्टाफ का काम जो स्लिप हम देते हैं, उसकी एंट्री कर सिक्योरिटी नियम के हिसाब से सामान की जांच करना है। हमारी मेल स्टाफ से बात ही नहीं होती है। हम मेल स्टाफ को सिर्फ स्लिप देते हैं। बाकी हमारी जांच फीमेल स्टाफ के द्वारा ही होती है। उस दिन वहां रोज की तरह फीमेल स्टाफ नहीं थी। ऐसे में जैसे ही मैंने उन्हें स्लिप दी। उन्होंने मेरे साथ गलत बातचीत करना शुरू कर दिया था। फीमेल क्रू मेंबर ने कहा- मॉर्निंग के टाइम पर एयरपोर्ट पर फीमेल स्टाफ अमूमन मौजूद ही रहती है। लेकिन नाइट में फीमेल स्टाफ मौजूद नहीं रहती हैं। उस दिन मॉर्निंग में भी फीमेल स्टाफ नहीं थी। इसके साथ ही डिपार्चर गेट पर फीमेल स्टाफ कभी नहीं होती है। ये भी पढ़ें स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने ASI को थप्पड़ मारा:जयपुर एयरपोर्ट पर जांच के लिए कहा तो भड़की; एयरलाइंस का बयान-ड्यूटी के बाद घर मिलने बुलाया जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के ASI को थप्पड़ मार दिया। घटना गुरुवार सुबह 4 बजे की है। क्रू मेंबर एयरपोर्ट पहुंची थी। आरोप है कि इस दौरान उसने बिना जांच के अंदर घुसने की कोशिश की। इस पर ASI ने उसे रोका और स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा। (पूरी खबर पढ़ें)

By

Leave a Reply