Site icon Raj Daily News

BCCI शेड्यूल के आधार पर राजस्थान में होंगे क्रिकेट टूर्नामेंट:कुमावत बोले- महिला क्रिकेटर्स को देंगे स्पेशल ट्रेनिंग, टैलेंट सर्च प्रोग्राम चलाएंगे

राजस्थान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा निर्धारित शेड्यूल के आधार पर ही क्रिकेट गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। शुक्रवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एकेडमी में आयोजित 14 सदस्य क्रिकेटर कमेटी की बैठक में यह फैसला किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने की। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी कन्वीनर दीन दयाल कुमावत ने कहा- हमारे द्वारा प्रदेश में क्रिकेट गतिविधियों के संचालन को लेकर जो कमेटी बनाई गई थी। उसने राजस्थान में क्रिकेट और खिलाड़ियों के विकास के लिए आज हुई बैठक में कई अहम सुझाव दिए हैं। जिन्हें जल्द से जल्द लागू किया जाएगा। कुमावत ने कहा- बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा नेशनल लेवल की पूर्व निर्धारित क्रिकेट प्रतियोगिताओं की तैयारियों के अनुसार ही राजस्थान में क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का फैसला किया गया। जो क्रिकेट टूर्नामेंट शेड्यूल अंडर – 16 से लेकर 19, 23, जूनियर – सीनियर और महिला वर्ग के सभी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पूर्व निर्धारित शेड्यूल के आधार पर ही होगा। महिला क्रिकेट को देंगे बढ़ावा कुमावत ने कहा कि आज बैठक में राजस्थान में महिलाओं की क्रिकेट में बढ़ती रुचि को देखते हुए बैठक में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने का फैसला किया गया। इसके लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी द्वारा अलग से एक्स्ट्रा फंड दिया जाएगा। इसके साथ ही राजस्थान के कोने – कोने में जो प्रतिभाएं छिपी है। उन्हें खोजकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। ताकि महिला न सिर्फ राजस्थान बल्कि, नेशनल टीम में सिलेक्ट होकर प्रदेश का नाम रोशन करें। इसके लिए अगर हमारी खिलाड़ियों को नेशनल या फिर इंटरनेशनल कोच की जरूरत भी होगी। तो भी हम उस जरुरत को पूरा करेंगे। लेकिन राजस्थान में खिलाड़ियों की सुविधाओं और विकास में किसी तरह की कोई कमी नहीं होने देंगे। बता दें कि आरसीए एडहॉक कमेटी ने बुधवार को 14 पूर्व क्रिकेटरों की एक जम्बो कमेटी का गठन किया था। इस 14 सदस्यीय क्रिकेट कमेटी का काम 2025-26 का घरेलू क्रिकेट कैलेंडर तैयार करना था। इस कमेटी में पूर्व क्रिकेटर पंकज सिंह, राहुल कांवट, रोहित झालानी (तीनों पूर्व रणजी कप्तान), अंशु जैन, विलास जोशी, कुलदीप सिंह, शैलेन्द्र गहलोत, जाकिर हुसैन, शमशेर सिंह, अंकित लाम्बा, नलिन जैन, अनूप दवे, गंगोत्री चौहान और कोमल चौधरी को शामिल किया गया था।

Exit mobile version