Site icon Raj Daily News

BCCI सचिव जय शाह का ऐलान:ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स को 8.5 करोड़ की मदद, 117 भारतीय एथलीट्स लेंगे भाग

untitled design 2024 07 21t191853699 1721569741 BrP4el

26 जुलाई से पेरिस में ओलंपिक 2024 की शुरुआत होनी है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने ओलंपिक अभियान को देखते हुए भारतीय ओलंपिक एसोसिएसन (IOA) को 8.5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट x के जरिए ये बात कही। जय शाह ने पोस्ट में लिखा- मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि बीसीसीआई पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे बेहतरीन एथलीट्स को सपोर्ट करेगा। हम इस अभियान (ओलंपिक) के लिए IOA को 8.5 करोड़ रुपये दे रहे हैं।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीता था। तब बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम और सपोर्टिंग स्टाफ को बतौर इनाम 125 करोड़ रुपए दिए थे। 15 खिलाड़ी और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को 5-5 करोड़ रुपए दिए गए थे। हालांकि द्रविड़ ने बाद में बाकी के कोचिंग स्टाफ के बराबर सिर्फ 2.5 करोड़ की राशि ली थी। पेरिस ओलंपिक में उतरेंगे 117 भारतीय एथलीट्स
इस बार पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 खिलाड़ी भाग लेंगे। खेल मंत्रालय ने इसके अलावा सहयोगी स्टाफ के 140 सदस्यों को भी मंजूरी दी है, जिसमें खेल अधिकारी भी शामिल हैं। पेरिस ओलंपिक आगाज 26 जुलाई से शुरू होगा, जो 11 अगस्त तक चलेगा। टोक्यो ओलंपिक में भारत के 119 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिन्होंने 7 पदक जीते थे। ओलंपिक में 29 खिलाड़ी एथलेटिक्स के
खिलाड़ियों की लिस्ट में सर्वाधिक 29 (11 महिला और 18 पुरुष) खिलाड़ी एथलेटिक्स के हैं। उनके बाद निशानेबाजी में 21 और हॉकी में 19 खिलाड़ी हैं। टेबल टेनिस में भारत के 8, जबकि बैडमिंटन में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता के पीवी सिंधु सहित 7 खिलाड़ी भाग लेंगे। कुश्ती, तीरंदाजी और बॉक्सिंग में 6-6 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके बाद गोल्फ में 4 ,टेनिस में 3, तैराकी में 2, सेलिंग में 2 खिलाड़ी उतरेंगे। घुड़सवारी, जूडो, रोइंग और वेटलिफ्टिंग में एक-एक खिलाड़ी भाग लेंगे।

Exit mobile version