Site icon Raj Daily News

BDA की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई:घरों के बाहर बने चबूतरों को तोड़ा गया, 80 फ़ीट रोड़ पर 60 फ़ीट किया था अतिक्रमण

whatsapp image 2025 04 09 at 191737 1744206494 kVV34E

भरतपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्बारा आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जिन मकान मालिकों ने सड़क पर चबूतरे बनाये हुए थे। उन्हें तोड़ा गया साथ ही सड़क के किनारे कुछ लोगों ने पेड़ लगाए हुए थे। उन्हें भी हटाया गया। यह कार्रवाई जवाहर नगर स्थित कब्रिस्तान के सामने वाले 80 फ़ीट रोड़ पर की गई। भरतपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के कमिश्नर प्रतीक जुईकर ने बताया कि जवाहर नगर से सर्कुलर रोड़ को मिलाने वाली रोड़ पर वह रोड़ मास्टर प्लान में 80 फ़ीट का दर्ज है। वहां पर स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था। जिसमें वह रोड़ 20 फ़ीट के लगभग आया था। मास्टर प्लान को देखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रूप से करने के लिए सभी रोड़ का मास्टर प्लान के तहत अतिक्रमण को हटाया गया है। सभी अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस दिए गए थे। नोटिस की समय अवधि ख़त्म होने के बाद आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। SDM को कार्रवाई के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। BDA द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। लोगों ने घरों से चबूतरे बनाये हुए थे। उन्हें तोड़ा गया। साथ ही लोगों ने सड़क के किनारे पेड़ लगाए हुए थे। उन्हें भी हटाया गया।

Exit mobile version