whatsapp image 2024 07 11 at 2010009035f74b fotor 1720710231 jpk7g8

दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा सीए फाइनल व इंटरमीडिएट मई 2024 का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में जोधपुर के 225 स्टूडेंट सफल हुए है। इस फाइनल परीक्षा में जोधपुर सिटी में अरूणा सांखला ने पहली रैंक हासिल की है। जोधपुर शाखा की अध्यक्ष सीएम पूजा धूत ने बताया कि जोधपुर सिटी में प्रथम रैंक अरूणा सांखला, दूसरी आयुष सारण और तीसरी रैंक गर्वित पारख ने प्राप्त की है। वहीं सीएम इंटरमीडिएट में प्रथम रैंक समर्थ भंसाली व सुहानी भाटी ने प्राप्त की है। सीए फाइनल में जोधपुर से 643 स्टूडेंट परीक्षा में बैठे थे। इसमें से 225 स्टूडेंट सफल हुए है।

By

Leave a Reply