Site icon Raj Daily News

CA दिवस पर जयपुर में 1574 यूनिट रक्तदान:जयपुर, चौमूं और शाहपुरा में शिविर, हेल्थ चेकअप और आर्ट एग्जीबिशन भी आयोजित

whatsapp image 2025 07 01 at 64556 pm 1751378325 cQ2XMr

भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) के 77वें स्थापना दिवस (सीए डे) के मौके पर जयपुर शाखा ने मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। इसमें झंडारोहण समारोह, रक्तदान शिविर, हेल्थ चेकअप कैंप और आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन शामिल थे। एक दिन पहले 30 जून को शाहपुरा और दो दिन पहले 29 जून को चौमूं में भी शाखा की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। तीनों जगहों पर मिलाकर कुल 1574 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। 1 जुलाई को जयपुर शाखा परिसर में झंडारोहण समारोह हुआ। इसमें बड़ी संख्या में मेंबर्स और स्टूडेंट्स शामिल हुए। रक्तदान शिविर में 1107 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। इससे पहले 30 जून को शाहपुरा में 193 और 29 जून को चौमूं में 274 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया। यह शिविर जयपुर के प्रमुख ब्लड बैंकों के सहयोग से हुए। जयपुर शाखा अध्यक्ष सीए विकास यादव और सचिव सीए यश गुप्ता ने बताया कि शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध कराना और समाज में ब्लड डोनेशन को लेकर अवेयरनेस फैलाना है। हेल्थ चेकअप कैंप में बीपी, शुगर, ईसीजी, आंख, दांत और ऑर्थोपेडिक से जुड़े डॉक्टरों की टीम ने सेवाएं दीं। आर्ट और क्राफ्ट एग्जीबिशन में स्टूडेंट्स और मेंबर्स की परफॉर्मेंस
सीए डे सेलिब्रेशन के तहत शाखा परिसर में आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन भी हुई। इसमें पेंटिंग, स्केच, फोटोग्राफी और क्राफ्ट का प्रदर्शन किया गया। स्टूडेंट्स और मेंबर्स ने म्यूजिक और डांस पर लाइव परफॉर्मेंस दी। रक्तदान करने वालों को संस्थान की ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीए ओ.पी. अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि सीए मनीष बोरड (सदस्य, आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण), सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए सतीश गुप्ता और सीए (डॉ.) रोहित रूवाटिया अग्रवाल मौजूद रहे। रक्तदान जागरूकता रैली निकाली इससे एक दिन पहले, सोमवार को ICAI जयपुर शाखा ने स्थापना सप्ताह के तहत वर्ल्ड ट्रेड पार्क से एक विशाल रक्तदान जागरूकता रैली निकाली थी। रैली में 150 से ज्यादा सीए सदस्य और स्टूडेंट्स ने भाग लिया। शाखा अध्यक्ष सीए विकास यादव ने बताया कि इसका उद्देश्य युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और ‘रक्तदान- जीवनदान’ का संदेश जन-जन तक पहुंचाना था। शाखा सचिव सीए यश गुप्ता ने बताया कि रैली में प्रतिभागियों ने पूरे रास्ते हाथों में पोस्टर और स्लोगन के जरिए लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रैली में युवाओं की भागीदारी यह दर्शाती है कि आज का युवा समाजसेवा के लिए गंभीर है और जरूरत के समय खून की कमी को पूरा करने में अपना योगदान देने को तैयार है।

Exit mobile version