educare 13 1720985929 Z2DT5h

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी CBSE बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं आज, 15 जुलाई से शुरू हो रही हैं। 10वीं की परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई, 2024 तक चलेंगी। वहीं, 12वीं के सभी विषयों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षाएं एक ही दिन सिर्फ 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, इस बार क्वेश्चन पेपर्स पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 का पूरा शेड्यूल CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं। सुबह 10.30 से शुरू होगा 10वीं का सप्लीमेंट्री एग्जाम
CBSE बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री की ज्यादातर सब्जेक्ट की परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, 22 जुलाई को कंप्यूटर एप्लिकेशन और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेंगी। हालांकि, स्टूडेंट्स को एग्जामिनेशन सेंटर पर आधे घंटे पहले पहुंचना होगा। इसके अलावा, 12वीं की परीक्षा 15 जुलाई को ही अलग-अलग सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग समय पर होगी। एक या दो सब्जेक्ट में फेल स्टूडेंट्स दे सकते हैं सप्लीमेंट्री परीक्षा
CBSE द्वारा सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन उन छात्रों के लिए किया जाता है, जिन्हें बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषय में कंपार्टमेंट मिला है। इस साल करीब 2 लाख से अधिक बच्चों को CBSE बोर्ड रिजल्ट में कंपार्टमेंट मिला था। सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होकर स्टूडेंट्स अपने स्कोर में सुधार कर सकते हैं। बोर्ड ने 13 जून को 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा की थी। CBSE बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा की फाइनल डेटशीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें CBSE बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा की फाइनल डेटशीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें 10वीं में 93.60% और 12वीं में 87.98% स्टूडेंट पास हुए थें 13 जून को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं और 10वीं का रिजल्‍ट जारी किया था। इस साल 10वीं का पासिंग पर्सेंटेज 93.60% रहा। 10वीं का पास पर्सेंटेज 0.48% बढ़ा था। वहीं, इस बार 12वीं में 87.98% स्टूडेंट पास हुए थें। पिछले साल की तुलना में पासिंग पर्सेंटेज 0.65% बढ़ा था। 10वीं और 12वीं दोनों में लड़कों की तुलना में लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज ज्यादा था। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

You missed