Site icon Raj Daily News

CID अफसर ने महिला और बच्चे पर किया जानलेवा हमला:शादी का दबाव बना रही थी महिला, जयपुर घूमने बुलाकर सुनसान जगह हत्या की कोशिश की

1720788100 zSTNYh

सीआईडी उदयपुर जोन के AAO (असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर) खड़क सिंह को जयपुर पुलिस ने हत्या की कोशिश के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक महिला और बच्चे को जयपुर में सुनसान जगह बुलाकर हमला कर दिया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग निकला। दरअसल, आरोपी महिला को पहले से जानता था। महिला के शादी का दबाव बनाने पर हत्या का प्लान बनाया था। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया- हरमाड़ा इलाके के नींदड़ की पहाड़ी से पुलिस को सुबह करीब साढे 9 बजे सूचना मिली की किसी की हत्या करने का प्रयास किया गया है। जंगल में एक महिला और बच्चा बुरी तरह से घायल है। सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को कांवटिया अस्पताल लेकर गई। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एसएमएस में भर्ती कराया गया। मां-बेटे की पहचान गीता देवी और आशीष (9) के रूप में हुई है। दोनों बांसवाड़ा के रहने वाले हैं। वारदात करने वाले आरोपी को हरमड़ा थाना पुलिस ने दो घंटे बाद पकड़ लिया। बांसवाड़ा में महिला से पहचान हुई थी प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी खड़क सिंह ने बताया- वह उदयपुर से पहले बांसवाड़ा में पोस्टेड था। यहां पर उसकी मुलाकात गीता देवी से हुई थी। गीता उस पर शादी का दबाव बना रही थी। वह शादी नहीं करना चाहता था। इसलिए उसने प्लान बनाया कि गीता और आशीष को रास्ते से हटा दिया जाए। ऑफिस से छुट्टी लेकर हत्या करने जयपुर आया आरोपी ने उदयपुर कार्यालय से दो दिन की छुट्टी ली। गीता और आशीष को जयपुर बुलाया। यहां पर आरोपी ने दोनों को नींदड़ घूमने का कहकर बुलाया। 11 जुलाई को सभी जयपुर पहुंचे। आज सुबह घूमने के लिए नीदड़ की पहाड़ी पहुंचे। आरोपी ने उन्हें बताया पहाड़ी पर एक बड़ा मंदिर हैं। रास्ते में नशीला पदार्थ खिलाया दोनों को रास्ते में नशीला पदार्थ खिलाया। इससे बेहोशी की हालत में हो गए। इसके बाद सुबह करीब 8.30 बजे आरोपी ने धारधार हथियार से दोनों पर हमला कर दिया। मां पर हुए पहले हमले के दौरान बेटा जोर-जोर से चिलाने लगा। इस पर आरोपी ने उसे भी पकड़ कर गला रेतने लगा। बच्चे ने बचाव में उस पर पत्थर फेंक दिए। इससे आरोपी घायल हो गया। इसी दौरान शोर सुन कर गांव के लोग मौके पर आ गए। आरोपी भाग निकला। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पकड़ा पुलिस ने उपचार के दौरान महिला और बच्चे से बयान लिए। दोनों ने बताया कि हमला करने वाला खड़क सिंह है। जो उदयपुर में पोस्टेड है। इस पर पुलिस ने आरोपी का मोबाइल सर्विलांस पर लिया। उसकी लोकेशन आने पर डिटेन कर लिया। आरोपी से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही हैं।

Exit mobile version