Site icon Raj Daily News

CUET UG आंसर की जारी हुई:OMR शीट में गड़बड़ी होने पर 15-19 जुलाई के बीच हो सकता है रीटेस्ट, रिजल्ट आना बाकी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने CUET UG 2024 परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स exams.nta.ac.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं। फिलहाल, NTA ने रिजल्ट जारी नहीं किया है। 7 से 9 जुलाई के बीच आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। छात्रों की समस्याओं को हल करने कराया जा सकता है रीटेस्ट: NTA
NTA से जुड़े अधिकारी ने PTI को बताया कि जिन कैंडिडेट्स को आंसर की या OMR शीट से कोई आपत्ति होगी, उनकी समस्या को सुलझाने के लिए 15 से 19 जुलाई के बीच रीटेस्ट कराया जा सकता है। हालांकि, पहले एजेंसी शिकायतों की पड़ताल करेगी। अगर किसी कैंडिडेट की शिकायत सही पाई गई, तो रीटेस्ट होगा। पहली बार हाइब्रिड मोड में हुआ था एग्‍जाम
इस परीक्षा का आयोजन 15 मई से 29 मई तक देश भर में हाइब्रिड मोड में किया गया था। इस बार कैंडिडेट्स को परीक्षा में पिछले साल की तरह 10 विषय के बजाय 6 ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनने का ही विकल्प मिला था। परीक्षा का आयोजन देश के 379 शहरों के एग्‍जाम सेंटर्स पर किया गया था। एग्जाम में 13.48 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। 46 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में मिलेगा एडमिशन
CUET UG में सफल उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय सहित 46 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी कोर्स में एडमिशन लें सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद अब इन विश्वविद्यालयों में यूजी कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस बार कई स्‍टेट यूनिवर्सिटी भी CUET UG में शामिल हुई हैं। कैंडिडेट्स अपने स्‍कोरकार्ड के आधार पर अपनी पसंद के कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे। ऑफिशियल वेबसाइट लिंक आंसर की चेक करने के लिए ऑफिशियल लिंक

Exit mobile version