1001248459 1752757602 FgU6sT

जिला क्रिकेट संघ का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस विवाद में 18 जुलाई को राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर में सुनवाई होगी। इससे पहले दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप शुरू कर दिए हैं। दोनों पक्षों की ओर से जिला क्रिकेट संघ सवाई माधोपुर में अपनी दावेदारी को वैध बताया जा रहा है। डीडी गुट ने जारी किया प्रेस नोट एक पक्ष की ओर से दीनदयाल कुमावत को जिला क्रिकेट संघ का वैध अध्यक्ष बताते हुए एक प्रेस नोट जारी किया गया‌। जिसमें कहा कि RCA कन्वीनर दीनदयाल कुमावत के पक्ष को RCA व संबंधित अपीलीय प्राधिकारी और कोर्ट की ओर से मान्यता दे दी गई है। रामराज चौधरी और डॉ सुमीत गर्ग की तथाकथित कार्यकारिणी न तो RCA से मान्यता प्राप्त है, न ही Sports Act 2005 के तहत पंजीकृत है। यह कागजी और असंवैधानिक समूह है, जो केवल व्यक्तिगत और राजनीतिक कारणों से इस प्रकार के भ्रामक प्रयास कर रहा है। इस प्रकार के झूठे और असंवैधानिक दावों का हमारे अधिवक्ता न्यायालय में बहुत मजबूत और तथ्य आधारित उत्तर प्रस्तुत करेंगे। हालांकि इस पक्ष की ओर से संबंधित अपीलीय प्राधिकारी और कोर्ट के आदेश उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। इस पक्ष ने उपलब्ध कराए दस्तावेज दूसरे पक्ष के जिला क्रिकेट संघ, सवाई माधोपुर अध्यक्ष रामराज चौधरी ने भी एक प्रेस नोट जारी किया। जिसमें बताया गया कि यह अत्यंत खेदजनक है कि तथाकथित फर्जी जिला क्रिकेट संघ सवाई माधोपुर के स्वयंभू पदाधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने एक प्रेस नोट जारी किया गया है, जो पूर्णतः भ्रामक, असत्य, तथ्यों से परे और न्यायालय के आदेशों की मनमानी व्याख्या पर आधारित है। इस प्रेस नोट में जिन न्यायिक अथवा प्रशासनिक आदेशों का उल्लेख किया गया है, उनकी कोई प्रमाणित प्रति प्रस्तुत नहीं की गई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ये केवल भ्रम फैलाने के उद्देश्य से जारी किया गया झूठा बयान है। हम आग्रहपूर्वक मांग करते हैं कि जितेंद्र उपाध्याय उन तथाकथित आदेशों की प्रमाणिक प्रति सार्वजनिक रूप से पेश करें जिनका हवाला उन्होंने अपने प्रेस नोट में दिया है। जैसा कि उनकी ओर से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सवाई माधोपुर का 9 जनवरी का आदेश प्रस्तुत किया है। जिसमें कोर्ट ने डॉ. सुमीत गर्ग के पक्ष में आदेश पारित किया है और दीपक राज गुट की ओर से कराए गए पंच निर्णय को निरस्त करते हुए उनकी प्राइमरी सदस्यता तक को अमान्य कर दिया गया। रामराज चौधरी गुट ने 23 नवंबर 2023 का एक आदेश भी प्रस्तुत किया है। जिसमें अपीलीय अधिकारी एवं शासन सचिव, खेल व युवा मामलात विभाग ने दीपक राज गुट के चुनाव को अवैध और अमान्य ठहराया गया है और 31 मार्च 2018 को रामराज चौधरी के नेतृत्व में निर्वाचित कार्यकारिणी को वैध माना गया। प्रेस नोट में कहा गया कि डीडी कुमावत, जो कि तथाकथित फर्जी संघ के अध्यक्ष बताए जा रहे हैं, आज की तारीख में जिला क्रिकेट संघ सवाई माधोपुर के वैधानिक सदस्य तक नहीं हैं। उनकी किसी भी प्रकार की नियुक्ति पूर्णतः अवैध, गैरकानूनी और अदालत की अवमानना है। उन्होंने कहा कि जिला क्रिकेट संघ सवाई माधोपुर की ओर से जो दस्तावेज व आदेश साझा किए गए हैं, वे सभी प्रमाणित और वैधानिक हैं। यह साफ कर देना आवश्यक है कि जितेंद्र उपाध्याय, डीडी कुमावत व उनके सहयोगियों की ओर से किया जा रहा दुष्प्रचार, झूठ, फरेब और धोखाधड़ी के माध्यम से संघ पर गलत कब्जा जमाने की साजिश है, जिसे किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। कन्वीनर की नियुक्ति पर विवाद:* हाईकोर्ट में लगाई याचिका, कहा-वह जिला क्रिकेट संघ के सदस्य नहीं; 18 जुलाई को होगी सुनवाई

Leave a Reply