राजस्थान के पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने शनिवार को सांगानेर स्थित पिंजरापोल गोशाला का दौरा किया। दोपहर 3 बजे गोशाला पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले काल भैरव भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डीजीपी ने राज्य में स्वास्थ्य और अनुशासन के संदेश को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। उन्होंने राज्य की सुख-समृद्धि के लिए हवन और प्रार्थना की। डीजीपी मेहरड़ा ने गौ माताओं को हरा चारा और गुड़ खिलाया। उन्होंने जैविक खेती करने वाली ग्रामीण महिलाओं से संवाद किया। जैविक कृषि को आत्मनिर्भर भारत की नींव बताया। गोशाला में दिव्य औषधियों के संरक्षण की सराहना की। कार्यक्रम पूज्य प्रकाश दास महाराज की उपस्थिति में संपन्न हुआ। गोशाला के महामंत्री शिवरतन चितरंगिया ने गोबर से निर्मित गणेश प्रतिमा भेंट की। डॉ. अतुल गुप्ता, मोनिका गुप्ता मोहनलाल सांवरिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। डीजीपी की पत्नी ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने पूजा और गौ सेवा में भाग लिया और महिला किसानों का उत्साहवर्धन किया।