Site icon Raj Daily News

FY25 की चौथी तिमाही में टाटा-कंज्यूमर का मुनाफा 65% बढ़ा:रेवेन्यू ₹4,608 करोड़ रहा, प्रति शेयर ₹8.25 का डिविडेंड देगी कंपनी

17411885496901743574800 1745410387 gAT8K6

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की चौथी तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 4,665 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 17.65% ज्यादा है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 4,608 करोड़ रुपए रहा। वहीं जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 4,180 करोड़ रुपए और टोटल टैक्स 123 करोड़ रुपए रहा। टोटल इनकम में से खर्च और टैक्स घटा दें, तो कंपनी को चौथी तिमाही में 349 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 65% ज्यादा है। यानी कंपनी की कमाई के साथ मुनाफा भी बढ़ा है। टाटा कंज्यूमर ने बुधवार (23 अप्रैल) को जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY25, चौथी तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं। नतीजों में आम आदमी के लिए क्या रहा? अगर आपके पास टाटा कंज्यूमर के शेयर हैं, तो कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 8.25 रुपए के डिविडेंड (लाभांश) को भी मंजूरी दी है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं। क्या कंपनी के नतीजे उम्मीद से अच्छे हैं? बाजार के जानकारों को उम्मीद थी कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में टाटा कंज्यूमर का मुनाफा 311 करोड़ रुपए होगा। इस हिसाब से देखा जाए तो कंपनी ने मार्केट विश्लेषकों की उम्मीद से बेहतर परफॉर्म किया है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में टाटा कंज्यूमर का मुनाफा 65% बढ़ा सालाना आधार पर तिमाही आधार पर नोट: आंकड़े करोड़ रुपए में हैं। FY 2024 के मुकाबले 2025 में टाटा कंज्यूमर का मुनाफा 6% ज्यादा रहा नोट: आंकड़े करोड़ रुपए में है। बीते एक साल में शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा? रिजल्ट से पहले टाटा कंज्यूमर का शेयर आज 0.73% की तेजी के साथ 1,145 रुपए पर बंद हुआ। टाटा कंज्यूमर के शेयर ने पिछले 5 दिन में 5.14% रिटर्न दिया है। वहीं 1 महीने में शेयर 18% और 6 महीने में 13% चढ़ा है। एक साल में कंपनी का शेयर करीब 2.5% गिरा है। केवल इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक की बात करें तो कंपनी का शेयर 24.42% बढ़ा है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 1.14 लाख करोड़ रुपए है। टाटा कंज्यूमर के CEO-MD हैं सुनील डिसूजा टाटा कंज्यूमर को 1962 में स्थापित किया गया था। इसके चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील डिसूजा हैं। कंपनी चाय-कॉफी से लेकर लिक्विड बेवरेजेस समेत कई FMCG प्रोडक्ट्स बेचने का काम करती है। टाटा कंज्यूमर में 4,500 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।

Exit mobile version