images 1 1720669084 COXZ0J

गोविंद गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी के अधीन 47 कॉलेज ऐसे हैं, जो दो बार तिथि बढ़ाने के बावजूद इंटरनल परीक्षा और प्रैक्टिकल के अंक अपलोड नहीं कर रहे हैं। इसका नुकसान 28 हजार विद्यार्थियों को उठाना पड़ सकता है। हालांकि यूनिवर्सिटी की ओर से सभी कॉलेजों को राहत देते हुए एक बार प्रैक्टिकल करवाने और मार्क्स अपलोड करवाने की अंतिम तारीख अब 20 जुलाई तक बढ़ाई है। जीजीटीयू से मिली जानकारी के अनुसार इंटरनल परीक्षा के अंक अपलोड किए बिना कोई भी विद्यार्थी मैन एग्जाम में नहीं बैठ पाएंगे। इसको लेकर यूनिवर्सिटी की ओर से सभी कॉलेजों को नोटिस जारी किया गया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने 47 कॉलेज की सूची प्रकाशित की है। जिन्होंने इंटरनल मार्क्स और प्रैक्टिकल मार्क्स अपलोड नहीं किए हैं। इनमें सरकारी कॉलेज 20 और 27 निजी कॉलेज हैं। सूची में बांसवाड़ा जिले के 16, डूंगरपुर जिले के 21 और प्रतापगढ़ जिले के 10 कॉलेज शामिल हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज पंड्या ने बताया कि एनईपी के तहत बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमकॉम, एमएससी सेकंड सेमेस्टर के इंटरनल मार्क्स अपलोड करने की पहले अंतिम तारीख 5 जुलाई थी, जो बढ़ाकर 12 जुलाई कर दी। यदि कोई कॉलेज 12 जुलाई तक भी अंक अपलोड नहीं करता है तो प्रति विद्यार्थी प्रति पेपर एक हज़ार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। फाइनल डेट लाइन इंटरनल एग्जाम करवाना और मार्क्स अपलोड करना 12 जुलाई। प्रैक्टिकल करवाना 20 जुलाई। प्रैक्टिकल के मार्क्स अपलोड करना 22 जुलाई।

By

Leave a Reply

You missed