Site icon Raj Daily News

HDB फाइनेंशियल का IPO 25-27 जून के बीच ओपन होगा:इश्यू से ₹12,500 करोड़ जुटाएगी कंपनी, HDFC बैंक ₹10 हजार करोड़ के शेयर्स बेचेगा

hdb financial services17268380891748956847 1750065308 fy0Zzt

HDFC बैंक की नॉन-बैंकिंग सब्सिडियरी कंपनी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का IPO जून के आखिरी तक आ सकता है। मनीकंट्रोल के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। देश की सबसे बड़ी NBFC को IPO के लिए SEBI से मंजूरी भी मिल चुकी है। HDB फाइनेंशियल IPO के जरिए 12,500 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी के इस ऑफर में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं। HDB फाइनेंशियल ने पिछले साल अक्टूबर में IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी DRHP फाइल किया था। मनीकंट्रोल के सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने UDRHP (अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) दाखिल कर दिया गया है और उसका प्लान है कि रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस कुछ ही दिनों में जमा कर दिया जाएगा। उसके बाद 24 जून को एंकर पोर्शन जमा किया जाएगा। फिलहाल, कंपनी का टारगेट 25 जून से 27 जून के बीच इस इश्यू को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के ओपन करना है। कंपनी का 62,000 करोड़ रुपए की वैल्यूएशन का टारगेट सूत्र ने बताया कि HDB फाइनेंशियल सर्विसेज हायर प्राइस बैंड पर 7.2 बिलियन डॉलर यानी लगभग 62,000 करोड़ रुपए के पोस्ट-मनी वैल्यूएशन का टारगेट रख रही है। HDB के 10,000 करोड़ के शेयर्स बेचेगा HDFC बैंक इश्यू में कंपनी 2,500 करोड़ रुपए के नए शेयर्स जारी करेगी। वहीं प्रमोटर HDFC बैंक कंपनी के 10,000 करोड़ रुपए के शेयर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेगा। कंपनी में HDFC बैंक की हिस्सेदारी 94.64% है। HDB के अलावा ए-वन स्टील्स इंडिया लिमिटेड, शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड, डॉर्फ-केटल केमिकल्स इंडिया लिमिटेड और श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड को भी सेबी से IPO के लिए मंजूरी मिल गई है। 8 महीने पहले HDB फाइनेंशियल के बोर्ड ने IPO के प्लान को मंजूरी दी थी। इसके अलावा HDB फाइनेंशियल के IPO में शेयरहोल्डर कोटा भी होगा। सितंबर महीने में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी ने IPO के लिए मॉर्गन स्टेनली, बैंक ऑफ अमेरिका और नोमुरा जैसे विदेशी बैंकों के साथ-साथ ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल और IIFL जैसी डोमेस्टिक फर्म्स को भी शॉर्टलिस्ट किया है। HDB का मार्केट कैप करीब 1.01 लाख करोड़ रुपए अभी, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप करीब 1.01 लाख करोड़ रुपए है। इसके नॉन लिस्टेड शेयरों की कीमत 1,275 रुपए है। लिस्ट होने के बाद मार्केट कैप के हिसाब से कंपनी सबसे बड़ी लिस्टेड फाइनेंस कंपनियों में से एक होगी। सितंबर 2025 से पहले HDB को लिस्ट करना जरूरी बैंक को HDB का IPO लाने की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मानदंडों का पालन करने के लिए सितंबर 2025 से पहले कंपनी को लिस्ट होना है। RBI ने सितंबर 2023 में आदेश दिया था कि ‘अपर लेयर’ के हिस्से के रूप में पहचानी गई NBFCs को 3 साल के अंदर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होना होगा। HDB की पूरे भारत में 1,680 से ज्यादा ब्रांच 2007 में स्थापित HDB सिक्योर एंड अनसिक्योर्ड लोन प्रोवाइड करती है। पूरे भारत में इसकी 1,680 से ज्यादा ब्रांच हैं। HDB फाइनेंशियल सर्विसेज- पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, बिजनेस लोन और ऑटो लोन जैसी फाइनेंशियल सर्विसेज भी प्रोवाइड करती है। HDB फाइनेंशियल सर्विसेज ने जून तिमाही में लगभग 13,300 करोड़ रुपए की नेटवर्थ दर्ज की थी।

Exit mobile version