Site icon Raj Daily News

IAS की तबादला सूची में सवाईमाधोपुर कलेक्टर का हुआ तबादला:62 IAS के हुए तबादले, कानाराम होंगे सवाई माधोपुर के नए DM

राजस्थान सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 62 IAS अफसरों का तबादला किया है। IAS की इस तबादला सूची में सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर का भी तबादला किया गया है। सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर के पद कानाराम सिरवी को लगाया गया है। वर्तमान में कानाराम सिरवी हनुमानगढ जिला कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर शुभम चौधरी की जगह लगाया गया है। शुभम चौधरी का तबादला साल 2024 में सितंबर के महीने में किया गया था। इनका कार्यकाल सवाई माधोपुर में 9 माह का रहा। साल 2013 बैच के IAS है कानाराम पाली जिले के छोटे से गांव सिसरवादा (सोजतरोड) में किसान परिवार में जन्म कानाराम सीरवी शुरू से ही पढ़ाई में होशियार थे। इनका परिवार आर्थिक रूप से ज्यादा सक्षम नहीं था। घर में पढ़ाई का ज्यारा माहौल नहीं था। लेकिन उन्होंने IAS बनने की लक्ष्य निर्धारित कर लिया था। 12वीं तक की पढ़ाई सोजत में की। बांगड़ कॉलेज से MSC की। इस दौरान उन्होंने चयन ग्राम सेवक पद पर हो गया। डेढ़ साल तक नौकरी करने के बाद नौकरी छोड़ इन्होंने बीएड की। सैकेण्ड ग्रेड टीचर भी बन गए। लेकिन IAS बनने के अपने लक्ष्य को ज्यादा समय नहीं दे पाए तो 7 माह बाद यह नौकरी भी छोड़ दी। तथा IAS की तैयारी करने जयपुर गए फिर दिल्ली गए। आखिरकार उनका संघर्ष रंग लाया और वर्ष 2013 में वे IAS बन गए। उन्होंने 54वी रैंक हासिल की। उनके पिता गेनाराम सीरवी व मां सुगनादेवी सीरवी का तो मानो खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। वह राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक, हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर सहित कई पदों पर रह चुके है।

Exit mobile version