edu pin 23 april cover 1 1745412298 o0TErv

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई है। 3 सर्विंग डिफेंस ऑफिसर्स भी इस आतंकी हमले का शिकार बने हैं। इनमें IB ऑफिसर मनीष रंजन, नेवी ऑफिसर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और एयरफोर्स के कॉर्पोरल टेज हैलियांग शामिल हैं। हैलियांग की दिसंबर में हुई थी शादी 30 साल के कॉर्पोरल टेज हैलियांग की दिसंबर में ही शादी हुई थी। उनके भाई ने बताया उस समय छुट्टी न मिलने के चलते वो अब हनीमून के लिए पहलगाम गए थे। हैलियांग के पिता टेज टेड अरुणाचल प्रदेश में एक गांव के सरपंच हैं। बेटे की आतंकियों के हाथों मौत की खबर सुनते ही उनके घर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई । हैलियांग के भाई टेज माली इंडियन आर्मी में हैं और वो भी फिलहाल श्रीनगर में ही तैनात हैं। हैलियांग ने ह्यूमैनिटीज से ग्रेजुएशन किया और करीब 7-8 साल पहले इंडियन एयरफोर्स जॉइन की थी। यूरोप का वीजा नहीं मिला इसलिए पहलगाम गए विनय हरियाणा के करनाल के रहने वाले 26 साल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल ने 16 अप्रैल को मसूरी में हिमांशी से शादी की थी। इसके बाद 19 अप्रैल को करनाल में रिसेप्शन दिया। दोनों हनीमून के लिए यूरोप जाने वाले थे। लेकिन उन्हें वहां का वीजा नहीं मिल सका। इस वजह से दोनों 21 अप्रैल को कश्मीर घूमने चले गए। मंगलवार को दोनों कश्मीर की बैरसन घाटी में घूमने के लिए गए हुए थे। एक वीडियो में उनकी पत्नी हमले की आपबीती बताते हुए कहती हैं, ‘हमलोग भेलपूरी खा रहे थे। तभी वो लोग आए और मेरे पति से उनका नाम पूछा। नाम सुनते ही उनके सिर में गोली मार दी।’ विनय के घरवालों ने बताया कि शादी की वजह से घर में खुशनुमा माहौल था। मई में विनय का जन्मदिन भी था। इसलिए हनीमून से लौटने के बाद घरवालों ने नए जोड़े के लिए एक बड़ी पार्टी भी ऑर्गेनाइज की थी। वैष्णो देवी दर्शन करने गए थे मनीष रंजन बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले IB ऑफिसर परिवार के साथ 3 दिन पहले हैदराबाद से वैष्णो देवी दर्शन करने गए थे। उनके चाचा आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि परिवार के बाकी सदस्य भी उनके साथ कश्मीर घूमने जाने वाले थे। लेकिन तबियत खराब होने के चलते आखिरी समय पर प्लान कैंसिल कर दिया गया। ऐसी ही और खबरें पढ़ें… 1. पहलगाम अटैक के 3 संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी:लेफ्टिनेंट नरवाल के पार्थिव शरीर से लिपटकर रो पड़ीं पत्नी, उन्हीं के सामने सिर में गोली मारी थी सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें…

By

Leave a Reply