बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने 7 फरवरी को स्पेशलिस्ट ऑफिसर(SO) मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उन्हें लॉगिन क्रेडेंशियल यूज करने होंगे। उम्मीदवार 7-14 फरवरी तक स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। CRP SPL-XIV के लिए ऑनलाइन मेन्स परीक्षा में सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू IBPS के समर्थन से प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश/क्षेत्र में नोडल बैंकों द्वारा किया जाएगा। फरवरी के आखिरी हफ्ते में या मार्च में इंटरव्यू हो सकता है। इंटरव्यू का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी उम्मीदवारों को इंटरव्यू के की जानकारी नोटिफिकेशन के जरिए दी जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को कॉल लेटर के जरिए भी इन्फॉर्म किया जाएगा। इंटरव्यू का शहर, पता, डेट और टाइम कॉल लेटर में ही होगा। इंटरव्यू से पहले कॉल लेटर में बताए गए डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई करवाना होगा। यदि डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई नहीं होते हैं तो ऑटोमैटिकली कैंडिडेट्स डिसक्वालीफाई हो जाएंगे। ऐसे उम्मीदवार इंटरव्यू में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। IBPS SO मेन्स रिजल्ट ऐसे करें चेक ऑफिशियल रिजल्ट लिंक स्पेशल ऑफिसर कट ऑफ PO से अलग होता है IBPS SO कट-ऑफ IBPS तय करता है और यह जनरल,ओबीसी, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी जैसी कैटेगरी से अलग होता है। कट-ऑफ नंबर्स, एग्जाम लेवल और कैंडिडेट्स के रिजल्ट से प्रभावित होता है। IBPS स्पेशल ऑफिसर (SO) के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन दो लेवल पर होता है। इसमें एग्जाम ऑनलाइन मोड में लिया जाता है। प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम होता है और उसके बाद इंटरव्यू लिया जाता है। स्पेशल ऑफिसर (SO) मेंस पैटर्न भी अलग IBPS स्पेशल ऑफिसर (SO) मेंस एग्जाम पैटर्न से अलग होता है। एग्जाम में प्रोफेशनल नॉलेज (PK) शामिल होता है जो अपने स्पेशल फील्ड के कैंडिडेट्स के नॉलेज को टेस्ट करता है। इसमें 60 नंबर के 60 सवाल होते हैं, जिन्हें 45 मिनट के भीतर पूरा करना होता है। एजुकेशन की ये खबर भी पढ़ें… NEET-UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू:7 मार्च लास्ट डेट, 4 मई को परीक्षा; पुराने पैटर्न पर होगा एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 7 फरवरी को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2025 परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। इस बार परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी। पूरी खबर पढ़ें. राजस्थान बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की एग्जाम डेट बदली: संस्कृत का पेपर 4 अप्रैल को; कंप्यूटर साइंस की नई तारीख 7 अप्रैल, देखें पूरा टाइमटेबल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने आगामी 1 अप्रैल को 10वीं और 4 अप्रैल को की जाने वाली 12वीं परीक्षा की डेट्स में बदलाव किया है। बोर्ड ने 15 जनवरी को सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया था। स्टूडेंट्स अपडेटेड टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें…