राष्ट्रीय बैंकों में प्रॉबेशनरी ऑफिसर (PO) / मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए ‘इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन’ (IBPS) द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं (IBPS PO SO Exam 2024) CRP PO/MT XIV और CRP SPL-XIV का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसी के साथ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 1 अगस्त से शुरू हो गई है।
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पीओ भर्ती का प्री एग्जाम अक्टूबर और एसओ भर्ती का प्री एग्जाम नवंबर में होगा।

इन बैंकों में होगी भर्ती :
- बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)
- बैंक ऑफ इंडिया (BoI)
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM)
- कैनरा बैंक (CB)
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CI)
- इंडियन बैंक (IB)
- इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
- पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB)
- यूको बैंक (UCO Bank)
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI)
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- IBPS PO एग्जाम : किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री।
- IBPS SO : सम्बन्धित विषय/स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री।
आयु सीमा :
- दोनों ही परीक्षाओं के लिए आयु 1 अगस्त 2014 को 20 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- अधिकतम आयु सीमा में छूट आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- प्रीलिम्स एग्जाम
- मेन्स एग्जाम
- इंटरव्यू।
सैलरी :
पद के अनुसार 52 हजार से लेकर 55 हजार रुपए प्रतिमाह।
फीस :
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी : 175 रुपए
- अन्य सभी कैटेगरी : 850 रुपए
प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न :
- एग्जाम में इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग के प्रश्न होंगे।
- इंग्लिश के 30 नंबर के 30 प्रश्न होंगे जिन्हें 20 मिनट में हल करना होगा।
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में 35 नंबर के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन्हें 20 मिनट में हल करना होगा।
- रीजनिंग में 35 नंबर के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे जिन्हें 20 मिनट में हल करना होगा।
मेन्स एग्जाम पैटर्न :
इस एग्जाम में रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस, इंग्लिश, भाषा और डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन :
- उम्मीदवार वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाएं।
- IBPS SO/PO भर्ती के विकल्प पर क्लिक करें।
- अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें।
- इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।
IBPS PO ऑनलाइन आवेदन और ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
IBPS MO ऑनलाइन आवेदन और ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक