Site icon Raj Daily News

ICICI बैंक का पहली तिमाही में मुनाफा 14.6% बढ़ा:आय 18.6% बढ़कर ₹45,997 करोड़ रही, ब्याज आय भी 7.27% बढ़ी

new project 211693989558 1722077296 LzFsws

देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI का अप्रैल-जून तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 14.62% बढ़कर ₹11,059.11 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹9,648.20 करोड़ रहा था। हालांकि, तिमाही आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 3.28% बढ़ा है। पिछली तिमाही (Q4 FY24) में बैंक का मुनाफा 10,707.53 करोड़ रुपए रहा था। ICICI ने शनिवार (27 जुलाई) को Q1FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। ICICI बैंक की टोटल इनकम 18.66% बढ़ी
वहीं जून तिमाही में बैंक की टोटल इनकम यानी आय सालाना आधार पर 18.66% बढ़कर 45,997.70 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 38,762.86 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की इनकम 5.50% बढ़ी है। इंटरेस्ट इनकम 7.27% बढ़कर ₹19,553 करोड़
जून तिमाही में ICICI बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी शुद्ध ब्याज आय सालाना (YoY) आधार पर 7.27% बढ़कर 19,553 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में ये 18,227 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 2.40% बढ़ी है। एक साल में ICICI बैंक के शेयर ने 22.90% रिटर्न दिया
एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ICICI बैंक का शेयर 1.59% बढ़कर 1,217 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 8.50 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बीते छह महीने में बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 19.74% रिटर्न दिया है। वहीं एक साल में बैंक का शेयर 22.90% चढ़ा है। 1955 में ICICI बैंक की स्थापना हुई थी
ICICI बैंक लिमिटेड एक इंडियन मल्टीनेशनल बैंक और फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में है। इसकी स्थापना 1955 में विश्व बैंक, भारत सरकार और इंडियन इंडस्ट्री रिप्रेजेंटेटिव की पहल पर की गई थी। 1999 में ICICI न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने वाली पहली भारतीय कंपनी और गैर-जापान एशिया का पहला बैंक बना। ICICI बैंक के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर यानी CEO संदीप बख्शी हैं।

Exit mobile version