IND vs AUS WorldCup फाइनल: दो बार की चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2023 कप के फाइनल में 5 बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया से रविवार को टकराएगी. यह महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मेजबान भारत मौजूदा विश्व कप में अभी तक अपराजेय है जबकि ऑस्ट्रेलिया को लीग स्टेज में 2 मैचों में हार मिली थी. भारत कंगारू टीम को लीग में मात दे चुका है. मुकाबले के दिन बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. फैंस को पूरे 50 ओवर का खेल देखने को मिलेगा. लेकिन इस बीच लोग यह जानने को आतुर हैं कि यदि मुकाबला टाई हुआ तो फिर क्या होगा? क्या 4 साल पहले वाला बाउंड्री काउंट फॉर्मूला अपनाया जाएगा या आईसीसी ने इसके लिए नया नियम लागू किया है. चलिए, इस आर्टिकल के माध्यम से अहम आपको पूरी डिटेल में बताते हैं.
वैसे तो, मौसम पर किसी का जोर नहीं है लेकिन यदि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाने वाला फाइनल बारिश में धुल जाता है तो फिर उसके लिए रिजर्व डे रखा गया है. मतलब साफ है कि ऐसी स्थिति में मुकाबला रिजर्व डे में पूरा होगा. अब सवाल यह है कि यदि रिजर्व डे के दिन भी बारिश विलेन बनती है और मुकाबला नहीं हो पाता है तो उस कंडीशन में क्या होगा. ऐसी स्थिति में दोनों टीमों को ज्वाइंट विनर घोषित कर दिया जाएगा.
टाई हुआ मुकाबला तो ICC का ये नियम होगा लागू
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच फाइनल मुकाबला यदि टाई हुआ तो फिर सुपर ओवर का सहारा लिया जाएगा. यदि सुपर ओवर भी टाई हुआ तो फिर से सुपर ओवर कराया जाएगा. यानी जब तक कोई टीम विजेता नहीं बन जाती तब तक सुपर ओवर होता रहेगा. इसके अलावा यदि किसी कारणवश सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो फिर ज्वाइंट रूप से दोनों टीमों को विनर घोषित कर दिया जाएगा.
2019 में इंग्लैंड टीम बाउंड्री काउंट के जरिए बनी थी विश्व चैंपियन
साल 2019 में इंग्लैंड की टीम बाउंड्री काउंट के जरिए वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. हालांकि आईसीसी के इस नियम की उस समय जमकर आलोचना हुई थी. 4 साल पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने थीं. मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर का सहारा लिया गया. फिर सुपर ओवर में भी स्कोर टाई हो गया. इसके बाद रिजल्ट के लिए बाउंड्री काउंट का सहारा लिया गया जहां इंगलैंड ने बाजी मारी. लेकिन इस विश्व कप में आईसीसी ने नया नियम लागू किया है.
जैसा कि क्रिकेट जगत उत्सुकता से महाकाव्य अंतिम मुकाबले का इंतजार कर रहा है, टीमें किसी भी संभावित परिणाम के लिए तैयारी कर रही हैं, जिससे प्रशंसक अपनी सीटों पर टिके हुए हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम इतिहास का गवाह बनने के लिए तैयार है, इस उम्मीद के साथ कि क्रिकेट के देवता योग्य विश्व चैंपियन का निर्धारण करने के लिए एक पूर्ण, निर्बाध प्रतियोगिता का समर्थन करेंगे।
विराट इस वर्ल्डकप में दौड़कर रन बनाने में सबसे आगे(IND vs AUS)
भारतीय बैटर विराट कोहली मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 10 मैचों में अब तक 711 रन बनाए हैं। रविवार को फाइनल में इस टूर्नामेंट का 11वां और आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे।
वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी बल्लेबाज ने 700 रन के आंकड़े को पार किया है। विराट का यह प्रदर्शन दिखाता है कि वह मॉडर्न क्रिकेट की शानदार रन मशीन हैं।
वैसे विराट के मौजूदा आंकड़े के पीछे एक और फैक्ट छुपा है, जो विराट को वर्तमान क्रिकेटरों में सबसे आगे करता है। विराट ने 711 रनों में से 401 रन यानी 56% रन दौड़कर बनाए हैं। इसके लिए वे पिच पर 7 किमी दौड़े।
स्टोरी में आगे वर्ल्ड कप में टॉप प्लेयर्स के रन के टाइप की एनालिसिस करेंगे। जानेंगे कि उनके आंकड़ों में चौक्के-छक्कों का योगदान कितना है और भाग-भाग कर रन बनाने का कितना। साथ ही वनडे क्रिकेट के इतिहास के टॉप-5 बैटर्स के नंबर्स को भी इसी चश्मे से देखेंगे।