india vs england odi1 1738766848 mIYQhw

भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। गुरुवार को नागपुर के विदर्भ स्टेडियम में मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार वनडे में आमने-सामने होंगी। इंग्लिश टीम को टी-20 सीरीज में 4-1 से हराकर मोमेंटम भारतीय टीम के पास हैं। टीम ने पिछले साल सिर्फ 3 वनडे खेले थे। 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए यह सीरीज महत्वपूर्ण है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इसी सीरीज से प्लेइंग कॉम्बिनेशन तय करना होगा। मैच डिटेल्स, पहला वनडे
तारीख: 6 फरवरी
जगह: विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन, नागपुर
समय: टॉस: 1:00 PM, मैच स्टार्ट: 1:30 PM वरुण चक्रवर्ती डेब्यू कर सकते हैं
मैच से दो दिन पहले मंगलवार को मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉड में शामिल किया गया। उन्होंने नागपुर में टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस भी की। वरुण 14 विकेट लेकर टी-20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। उन्हें नागपुर में मौका मिला सकता है। वहीं आखिरी वनडे के लिए टीम में चुने गए जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हो गए हैं। BCCI के वरुण को जोड़ने के बाद जारी टीम में बुमराह का नाम नहीं है। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-XI का ऐलान किया
बुधवार को ही इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग- XI का ऐलान कर दिया। इंग्लैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 2023 के बाद पहली बार जो रूट टीम में वापसी कर रहे हैं। स्क्वॉड में टी-20 टीम के 10 खिलाड़ी भी शामिल हैं। विराट 14 हजार रन के करीब
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने के करीब हैं। उनके अभी 295 मैच में 13906 रन हैं। सीरीज में 94 रन बनाते ही उनके 14 हजार रन पूरे हो जाएंगे। वे ऐसा करने वाले तीसरे ही प्लेयर होंगे। विराट से पहले सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा 14 हजार प्लस रन बना चुके हैं। भारत 58 मैच जीता
1974 से अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच 107 वनडे मैच हुए। इसमें भारत का पलड़ा भारी रहा। टीम ने 58 में इंग्लैंड को हराया, वहीं इंग्लिश टीम 44 मैच जीत सकी। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 49 की औसत से रन बनाए
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली भले ही आउट ऑफ फॉर्म हों, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दोनों प्लेयर्स का शानदार रिकॉर्ड रहा है। विराट ने 36 मैच में 42 की औसत से 1340 रन बनाए हैं, वहीं रोहित ने करीब 49 की औसत से 724 रन बनाए हैं। जडेजा ने 39 विकेट लिए
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 26 मैच में 39 विकेट चटकाए हैं। वहीं 2023 के बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी ने 15 मैच में 25 विकेट लिए हैं। रूट ने भारत के खिलाफ 739 रन बनाए
2023 वर्ल्ड कप में खराब परफॉर्मेंस के बाद जो रूट को इंग्लैंड टीम से बाहर कर दिया गया था। अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्हें इंडिया के खिलाफ चुना गया। उन्होंने भारत के खिलाफ 22 मैच में करीब 44 की औसत से 739 रन बनाए हैं। रशीद की स्पिन पड़ सकती है भारी
भारत के खिलाफ स्पिनर आदिल रशीद का प्रदर्शन अच्छा रहा है। वे अपनी स्पिन की वजह से बड़े बल्लेबाजों को परेशान करते आए हैं। उन्होंने 9 मैच में 11 विकेट लिए हैं। वहीं 150Kmph की स्पीड से बॉलिंग करने वाले मार्क वुड ने भी 8 विकेट लिए हैं। टॉस का रोल और पिच रिपोर्ट
नागपुर की पिच ज्यादातर बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद होती है। यहां फर्स्ट इनिंग का एवरेज स्कोर 288 रन है। ऐसे में पहला वनडे हाई-स्कोरिंग हो सकता है। मैच में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। विदर्भ स्टेडियम में अब तक 9 मैच हुए। पहले बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 3, वहीं बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 6 मुकाबले जीते। 2009 में यहां पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। स्टेडियम में आखिरी मैच 2019 में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही खेला गया। जिसे भारत ने 8 रन से जीता था। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चुन सकती है। वेदर अपडेट
45 हजार दर्शक क्षमता वाले नागपुर स्टेडियम में गुरुवार को बारिश होने की संभावना कम है। पहला वनडे डे-नाइट खेला जाएगा। ऐसे में मैच की शुरुआत में टेम्प्रेचर 30 डिग्री से कम और रात में 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा। दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी। इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग-11: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बैथेल, ब्राइड कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद। कहां देख सकेंगे मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। वहीं ऑनलाइन डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर मैच की स्ट्रीमिंग होगी। मैच से जुड़े लाइव अपडेट के लिए आप दैनिक भास्कर एप को फॉलो कर सकते हैं।

By

Leave a Reply