IPL 2025 में सभी मैच 25 से अधिक फीड्स और 12 भाषाओं में टेलीविजन व डिजिटल स्ट्रीमिंग पर उपलब्ध होंगे। इस सीजन में 170 से अधिक एक्सपर्ट्स IPL की जानकारी देंगे। जिसमें IPL चैंपियंस, वर्ल्ड कप विजेता और दिग्गज क्रिकेटर्स शामिल हैं। टीवी पर इंग्लिश के अलावा, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में कवरेज उपलब्ध होगी। वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 12 भाषाओं (इंग्लिश, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती और पंजाबी) में लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। मल्टी-कैम और कई नए फीचर भी होंगे
जियोहॉटस्टार पर मल्टी-कैम फीड्स, ‘हैंगआउट फीड’, और खासतौर पर बच्चों और परिवार के लिए ‘मोटू पतलू प्रेजेंट सुपर फनडे’ नामक नया फीचर भी पेश किया जाएगा। जियोस्टार स्पोर्ट्स प्रवक्ता ने कहा कि, “हमने टाटा आईपीएल 2025 के लिए जो कुछ भी तैयार किया है, वह किसी भव्य आयोजन से कम नहीं है। यह 18वां सीजन है, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक अवसर है, और इसे खास बनाने के लिए हमने कई नई तकनीकों, बेहतरीन विशेषज्ञों और एक शानदार प्रस्तुति को शामिल किया है। हमारा प्रयास इस लीग की ऊर्जा और रोमांच को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का रहेगा।” केन विलियम्सन पहली बार IPL में कमेंट्री करेंगे
कई दिग्गज खिलाड़ी पहली बार IPL में कमेंट्री करते नजर आएंगे। न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी केन विलियमसन पहली बार आईपीएल में बतौर कमेंटेटर नजर आएंगे। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन, मुंबई इंडियंस के पूर्व हेड कोच मार्क बाउचर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एबी डिविलियर्स भी कमेंट्री करते दिखेंगे। इसके अलावा, पूर्व आईपीएल कप्तान और अनुभवी खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन, सुरेश रैना, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, अंबाती रायडू, रोबिन उथप्पा, मुरली विजय और केदार जाधव भी कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे। तमिल कमेंट्री पैनल में पहली बार पिता-पुत्र की जोड़ी के श्रीकांत और अनिरुद्ध श्रीकांत एक साथ नजर आएंगे। दर्शकों के लिए ‘सेकंड स्क्रीन एंगेजमेंट’ फीचर
इस साल जियोस्टार ने ‘सेकंड स्क्रीन एंगेजमेंट’ फीचर पेश कर रहा है। यदि दर्शक लाइव मैच देखते समय कोई खास मोमेंट मिस कर देते हैं, तो वे टीवी स्क्रीन पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर तुरंत अपने मोबाइल पर वह खास पल देख सकते हैं। इस बार मैक्स व्यू, लाइव ऑडियो डेस्क्रिप्टिव और भारतीय साइन लैंग्वेज फीड भी डिजिटल पर पहली बार पेश किया जाएगा, जिससे हर दर्शक अपने तरीके से आईपीएल का आनंद ले सके। जियोहॉटस्टार पर दर्शकों को मल्टी-कैम एंगल्स जैसे हीरो कैम, स्टंप कैम, बैटर कैम और बर्ड्स आई व्यू कैम का भी विकल्प मिलेगा।
