Site icon Raj Daily News

iQOO का Neo 10R स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹24,999:इसमें लिक्विड कूलिंग के साथ स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर; 6400mAh बैटरी और 50MP कैमरा

चाइनीज टेक कंपनी iQOO ने आज (मंगलवार) को भारतीय बाजार में आईक्यू Neo 10R 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में लिक्विड कूलिंग के साथ सेगमेंट का सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। बैटरी बैकअप के लिए 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6400mAh की बैटरी दी गई है। Neo 10R सेगमेंट का अल्ट्रा स्लिम फोन है जिसकी थिकनेस 0.798cm है। फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की अमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। यह एंड्रॉएड 15 पर बेस्ड फनटच OS पर रन करेगा। इसके एंट्री 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने फोन की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। आप इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 18 मार्च से खरीद सकते हैं। आईक्यू Neo 10R: स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले: आईक्यू Neo 10R स्मार्टफोन में 1.5k रेज्योलूशन वाला 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन्स के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें f/1.79 अपर्चर के साथ सोनी 50MP कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP का कैमरा शामिल है। ​​​​​​सेल्फी के लिए f/2.45 अपर्चर के साथ 32MP कैमरा है। बैटरी और चार्जिंग: आईक्यू Neo 10R में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6400mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही कंपनी बॉक्स में 80W का एडेप्टर दे रही है। प्रोसेसर: iQOO के इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 बेस्ड फनटर OS पर रन करने वाला स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। ये सेगमेंट का फास्टेस्ट प्रोसेसर होगा। रैम और स्टोरेज: आईक्यू Neo 10R स्मार्टफोन में कंपनी दो रैम और दो स्टोरेज के साथ तीन कॉम्बिनेशन दिया है। इसमें 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB का कॉम्बो यूजर्स को मिला है। कनेक्टिविटी: स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, WIFI 6 सपोर्ट, 2G से 5G बैंड सपोर्ट और इन डिस्प्ले फिंगरप्रींट सेंसर दिया गया है। पेरेंट कंपनी वीवो ने T4x स्मार्टफोन लॉन्च किया iQOO की पेरेंट कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में 5 मार्च को वीवो T4x 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसकी स्पेसिफिकेशन भी जान लीजिए।

Exit mobile version