नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और कोचिंग एक्सपर्ट्स के आरोपों का जवाब दिया है। दरअसल, JEE मेन्स 2025 सेशन 2 की प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद कई लोगों ने आंसर की में कई गलतियां निकाली थीं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद भी हुआ। इसी मामले में अब NTA ने जवाब दिया है। NTA ने X के आधिकारिक हेंडल पर दिया जवाब ऑफिशियल X हेंडल पर NTA ने लिखा, ‘NTA हमेशा एक ट्रांसपेरेंट एग्जामिनेशन प्रोसेस फॉलो करता है। इसलिए जैसे ही प्रोविजनल आंसर की जारी की जाती है कैंडिडेट्स अपने रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स भी देख सकते हैं। इसी के साथ आंसर की को लेकर जो भी ऑब्जेक्शन उठाएं जाते हैं NTA उन सभी को गंभीरता से देखता है।’ NTA ने आगे लिखा कि आंसर की को चैलेंज करने का प्रोसेस फेयर और रिलाएबल सिस्टम है। इस प्रोसेस का उद्देश्य यही है कि कोई गड़बड़ होने पर कैंडिडेट्स को बराबर मौका दिया जा सके। JEE मेन्स सेशन 2 की बात करे तो जो आंसर की अपलोड की गई है वो सिर्फ प्रोविजनल है। अभी फाइनल आंसर की अपलोड नहीं की गई है। फाइनल आंसर की से मैच करके ही स्कोर कैलकुलेट किया जाना चाहिए। प्रोविजनल आंसर की के आधार पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचना ठीक नहीं है। इसी के साथ NTA ने स्टूडेंट्स को सलाह देते हुए कहा कि किसी भी रिपोर्ट से भ्रमित न हो। एक्सपर्ट्स ने किया था 28% सवाल गलत होने का दावा JEE मेन्स 2025 सेशन 2 एग्जाम से 12 सवाल NTA पहले ही ड्रॉप कर चुका है। एग्जाम देने वाले हर कैंडिडेट्स को इन ड्रॉप किए गए हर सवाल के लिए 4 मार्क्स दिए हैं। यानी सभी कैंडिडेट्स को 48 मार्क्स दिए गए हैं। इसके बाद अब 9 सवालों को लेकर स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स चिंता जता रहे हैं। ऐसे में कुल 21 सवालों के ड्रॉप होने के चांसेज हैं। एग्जाम में कुल 90 सवाल होते हैं जिनमें से 75 अटेम्प्ट करने होते हैं। इनमें से अगर 21 सवाल ड्रॉप करके कैंडिडेट्स को 4-4 मार्क्स बांट दिए जाएं तो कॉम्पिटीशन की गुंजाइश खत्म हो जाती है। इस तरह 28% सवाल ड्रॉप होंगे यानी 1 चौथाई से भी ज्यादा सवालों के लिए सभी कैंडिडेट्स को मार्क्स बांट दिए जाएंगे। ऐसी ही और खबरें पढ़ें… JEE Mains में 28% सवालों में गलती के आरोप: स्टूडेंट्स-पेरेंट्स का फूटा गुस्सा; आंसर की ऑब्जेक्शन से NTA कमा सकता है 261 करोड़ NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 10 अप्रैल को JEE मेन्स 2025 सेशन 2 की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। इसे लेकर अब बवाल मचा हुआ है। पूरी खबर पढ़ें…