img20240715133834598 1721031024 hbvLDN

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की ओर से आज जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय केंद्रीय कार्यालय के बाहर परीक्षा परिणाम संबंधी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में एबीवीपी से जुड़े कार्यकर्ता और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी की ओर से कुलपति के नाम ज्ञापन भी दिया गया। एबीवीपी के प्रांत सह मंत्री सचिन राजपुरोहित ने बताया- यूनिवर्सिटी और से फर्स्ट सेमेस्टर के एक ही बैच से 60 से 70 स्टूडेंट को फेल कर दिया गया। इसके चलते बच्चे परेशान है। इसमें पुनर्मूल्यांकन का ऑप्शन भी नहीं रखा गया है। इसलिए बच्चों के भविष्य को देखते हुए कॉपी रि-चैकिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने बताया की यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर रिजल्ट के बाद पुनर्मूल्यांकन का सिस्टम बंद कर दिया गया है। इसके चलते अब स्टूडेंट को अगले सेमेस्टर के लिए एलिजेबल नहीं किया जा रहा है। उसके अलावा सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा भी अभी तक नहीं करवाई गई है। जिसे जल्द करवाया जाए इसके लिए भी एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग किया जिससे कि जल्द थर्ड सेमेस्टर समय पर सुचारु किया जा सके। वही अभी तक BA फाइनल ईयर का रिजल्ट भी जारी नहीं किया गया है। इसके चलते स्टूडेंट भी काफी परेशान हो रहे हैं इन सभी मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी प्रदर्शन का ध्यान अवगत करवाने के उद्देश्य से प्रदर्शन किया गया। इधर एबीवीपी के प्रदर्शन के दौरान कुलपति अपने कार्यालय नहीं पहुंचे। इस पर आकर उसे छात्रों ने कुलपति कार्यालय के गेट के बाहर ही ज्ञापन चिपकाया बाद में पुतला दहन भी किया। जिसमें उन्होंने कुलपति से छात्रों की समस्याओं पर जल्द समाधान की मांग की।

By

Leave a Reply